Friday, 29 September 2023  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लैकमे फैशन वीक में दिखा श्रद्धा, सोफी, सनी, सिद्धार्थ का जलवा

लैकमे फैशन वीक में दिखा श्रद्धा, सोफी, सनी, सिद्धार्थ का जलवा मुंबई: डिजाइनर रोहित बल ने करीना कपूर खान के साथ लैक्मे फैशन वीक 2016 के फिनाले को शानदार बना दिया। फैशन उद्योग में इस साल अपनी सिल्वर जुबली मना रहे बल 2012 के बाद फैशन वीक के लिए फिनाले डिजाइनर के रूप में नजर आए।

दिल्ली के डिजाइनर के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने करीना के साथ काम किया जो लैक्मे का चेहरा हैं। ‘की एंड का’ की अभिनेत्री जब रैंप पर चलीं तो वह रॉयल ब्लू और सुनहरे रंग की कसीदाकारी वाले लहॅंगा-चोली से सजी थीं।

करीना (34) ने कहा कि वह सुनहरे रंग की कसीदाकारी को पसंद करती हैं।  यह कुछ खास है। वह अपने परिवार के लिए यह अगले 50 साल तक करती रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं रोहित के कपड़ों को पसंद करती हूं। उनके कपड़े उनके व्यक्तित्व को दिखाते हैं। वह उन्हें दिल से तैयार करते हैं।

करीना ने कहा, ‘यह शानदार अनुभव रहा। यह पहली बार है जब लैक्मे ने सेंट जेवियर्स कॉलेज जैसी जगह पर इस स्तर का फैशन शो किया है।’ उन्होंने कहा, ‘पूर्णिमा और पूरी टीम ने इस बार कुछ अलग से करने की कोशिश की है। यह सर्वश्रेष्ठ फिनाले था।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल