'मेक इन इंडिया वीक' में रोहित बल, सब्यसाची के डिजाइन
जनता जनार्दन डेस्क ,
Feb 11, 2016, 15:52 pm IST
Keywords: Week in India Fashion Design Council of India FDCI Rohit Bal Sabyasachi designs Crafts in Varanasi मेक इन इंडिया वीक फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया एफडीसीआई रोहित बल सब्यसाची के डिजाइन बनारस के शिल्प
नई दिल्ली: रोहित बल, सब्यसाची मुखर्जी, रोहित गांधी, राहुल खन्ना और कई अन्य प्रख्यात डिजाइनर्स मुंबई में 14 फरवरी को मेक इन इंडिया वीक में अपने संग्रह पेश करेंगे।
भारत सरकार की पहल के अनुरूप देश के निर्माण उद्योग के कौशल को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ‘फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया’ (एफडीसीआई) की सहभागिता में मेक इन इंडिया वीक के दौरान ‘वीव्स ऑफ बनारस’ का आयोजन करेगा। कार्यक्रम का आयोजन आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में किया जाएगा। शो में बनारस के शिल्प और शहर के बुनकरों के अद्भुत कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा। एफडीसीआई ने ही कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्वन का जिम्मा संभाला है। एफडीसीआई अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, हमें वीव्स ऑफ बनारस के लिए 12 उत्कृष्ट डिजाइनर्स की सूची की घोषणा करने पर बेहद हर्ष है जो ऐसे डिजाइन्स पेश करेंगे जिनमें पुराने और नए दोनों का तालमेल होगा। हमारे डिजाइनर्स शिल्प की बारीकियों को समझते हैं इसलिए वे अपने डिजाइन्स में इनकी खूबसूरती का समावेश करने में सक्षम हैं। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|