Wednesday, 13 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लैक्मे फैशन वीक का अंतिम दिन रहा करीना के नाम

जनता जनार्दन डेस्क , Feb 06, 2017, 12:17 pm IST
Keywords: लैक्मे फैशन वीक   करीना कपूर खान   अनीता डोगरे   Showstopper   Lakme Fashion Week   Kareena Kapoor Khan  
फ़ॉन्ट साइज :
लैक्मे फैशन वीक का अंतिम दिन रहा करीना के नाम नई दिल्ली: लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर खान का ही जलवा रहा। जिसने उन्हें देखा, बस देखता ही रह गया। वैसे करीना के लिए यह सबकुछ नया नहीं है। बॉलिवुड में उनकी पहचान फैशन आइकन की है। यहां तक कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनके स्टाइल की चर्चा रही।

लैक्मे फैशन के ग्रैंड फिनाले के मौके पर करीना ने डिजाइनर अनीता डोगरे के कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया। वह शो-स्टॉपर थीं। गोल्डन-वाइट कलर की ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

45 दिन पहले ही करीना की डिलीवरी हुई है। इससे पहले प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने रैंप वॉक किया था। वह सब्यासाची के विंटर कलेक्शन की शो-स्टॉपर थीं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल