![]() |
जीएसटी 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, लगभग सभी पार्टियां हैं राजी
जनता जनार्दन डेस्क ,
Sep 09, 2015, 13:19 pm IST
Keywords: Finance Minister Arun Jaitley GST bill Economy parliament Modi govt वित्त मंत्री अरुण जेटली जीएसटी विधेयक अर्थव्यवस्था संसद मोदी सरकार
![]() बुधवार को इकोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2015 में बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की योजना जीएसटी को 1 अप्रैल से लागू करने की है. उन्होंने कहा, 'जीएसटी को लेकर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं. यह जल्द पास हो जाएगा. अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने आगे कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था में आज भारत के पास एक बेहतरीन अवसर है. मुझे लगता है कि अब देश के लिए बेचैन होने का समय है, क्योंकि तभी हम विकसीत होंगे.' उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान वैश्विक उथलपुथल के बीच काफी अच्छी तरह से काम कर रहा है. हम विकास के एक नए पायदान पर पहुंच सकते हैं. 'दबाव विपक्ष पर है सरकार पर नहीं' संसद में विपक्ष के अड़ियल और विरोधी रवैये को निशाना बनाते हुए जेटली ने कहा कि जनता का मत हमारे साथ है और वह सब देख रही है. विपक्ष सदन में जिस तरह का रवैया अपना रही है, जनता समझ रही है. दबाव विपक्ष पर ही बनेगा. उन्होंने कहा, 'इस समय जनता का मत संसद के समर्थन में है. लोग यही चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चले. कालाधन मुद्दे पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का रुख कहीं से भी इस ओर नरम नहीं पड़ा है. हमारी सरकार कालाधन वापस लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. हम इस ओर आगे बढ़ रहे हैं. जरूरी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|