![]() |
देशभर से वापस मंगाया जाएगा डेटॉल साबुन
जनता जनार्दन डेस्क ,
Jun 22, 2015, 12:21 pm IST
Keywords: Dettol soap Drug Controller Colgate toothpaste Dettol soap sample Colgate toothpaste sample
![]() ड्रग इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि वर्ष 2014 नवंबर माह में ताजनगरी में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान डेटॉल सोप और कोलगेट टूथपेस्ट का सैंपल लिया गया था। इसमें डेटॉल साबुन की जांच में देखा कि उसके रैपर में तो उसका वजन 125 ग्राम अंकित था, जबकि जांच में उसका वजन 117.047 ग्राम आया। इसको लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। कोलगेट टूथपेस्ट के मामले में एक्सपायरी डेट ड्रग मानकों के अनुसार नहीं मिली थी। एक्सपायरी डेट के स्थान पर तिथि व माह नहीं पड़ा था, जबकि नियमानुसार निर्माण की तिथि व वर्ष स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन बड़ी कंपनियों पर शिकंजा कसने के तहत नोटिस भेजने के साथ ही कोलगेट पर तो विभागीय कार्रवाई की जा रही है, जबकि डेटॉल सोप जोकि उस बैच की थी, उसे देश भर से मांगने का निर्देश दिया है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|