![]() |
iPhone 17 हुआ लॉन्च... फीचर्स में है दमदार; जानें स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लुक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 10, 2025, 13:02 pm IST
Keywords: iPhone 17 iPhone 17 Air iPhone 17 Series Launched ऐप्पल
![]() iPhone 17: स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मेल iPhone 17 इस सीरीज का बेस मॉडल है, जो 6.3 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले ऑलवेज-ऑन OLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसका डिज़ाइन एल्यूमिनियम और ग्लास फिनिशिंग के साथ 7.3mm मोटाई में तैयार किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. यह फोन ऐप्पल की नवीनतम A19 चिप से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 24MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है. पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध यह मॉडल उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो किफायती दाम में प्रीमियम अनुभव चाहते हैं. iPhone 17 Air: अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन का नया कीर्तिमान iPhone 17 Air इस सीरीज का सबसे चर्चित मॉडल है, जो मात्र 5.5mm मोटाई के साथ ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone है. इसका टाइटैनियम-एल्यूमिनियम फ्रेम और सेरेमिक शील्ड इसे मजबूती के साथ स्टाइलिश बनाता है. यह चार रंगों में उपलब्ध है और A19 Pro चिपसेट के साथ आता है, जिसे ऐप्पल ने अब तक का सबसे ऊर्जा-कुशल प्रोसेसर बताया है. इसमें 6.6 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले, 48MP सिंगल रियर फ्यूजन कैमरा और 24MP फ्रंट सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है. इसका हल्का वजन (लगभग 145 ग्राम) और स्लिम डिज़ाइन इसे उन यूजर्स के लिए आदर्श बनाता है, जो पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस का बैलेंस चाहते हैं. iPhone 17 Pro: कैमरा और डिज़ाइन में क्रांति iPhone 17 Pro इस बार एक नए हॉरिजॉन्टल रियर कैमरा बार के साथ आया है, जो इसे Google Pixel 10 जैसा आधुनिक लुक देता है. इसका 6.3 इंच का 120Hz प्रोमोशन ऑलवेज-ऑन OLED डिस्प्ले एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आता है, जो धूप में बेहतर विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है. 8.7mm मोटाई वाला यह फोन एल्यूमिनियम और ग्लास फिनिशिंग के साथ तैयार किया गया है. A19 Pro चिपसेट और 12GB रैम के साथ यह वैपर चैंबर कूलिंग तकनीक से लैस है, जो गेमिंग और हैवी टास्क के लिए आदर्श है. कैमरा सेटअप में 48MP 48MP 48MP का ट्रिपल रियर सेटअप और 24MP फ्रंट सेंटर स्टेज कैमरा शामिल है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल कैमरा रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. iPhone 17 Pro Max: फ्लैगशिप का बेताज बादशाह iPhone 17 Pro Max इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जो 6.9 इंच के 120Hz प्रोमोशन ऑलवेज-ऑन OLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसका डिस्प्ले एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और सेरेमिक शील्ड से सुरक्षित है. iPhone 17 Pro की तरह ही इसमें भी A19 Pro चिपसेट, 12GB रैम और वैपर चैंबर कूलिंग है, लेकिन इसकी बैटरी क्षमता को और बेहतर किया गया है. कैमरा सेटअप में 48MP का ट्रिपल रियर सिस्टम 8x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है, जबकि फ्रंट में 24MP सेंटर स्टेज कैमरा है. नई रंग विकल्पों जैसे ऑरेंज, टाइटैनियम ब्लू, पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध यह फोन प्रीमियम यूजर्स के लिए बना है. कीमत और प्री-ऑर्डर: कब और कितने में मिलेगा? ऐप्पल ने iPhone 17 सीरीज की कीमतों को पिछले साल की तुलना में थोड़ा बढ़ाया है, लेकिन नए फीचर्स इसे जायज ठहराते हैं. भारत में अनुमानित कीमतें इस प्रकार हैं.
प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगे, जो सुबह 5 बजे PT (शाम 5:30 बजे IST) से ऐप्पल की वेबसाइट, ऐप्पल स्टोर्स और अधिकृत रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे. डिलीवरी और स्टोर में बिक्री 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी. भारत में सभी मॉडल्स का उत्पादन तमिलनाडु के होसुर और बेंगलुरु के फॉक्सकॉन प्लांट्स में होगा, जो ऐप्पल की 'मेक इन इंडिया' रणनीति को और मजबूत करता है. iOS 26 और अन्य खासियतें: नया अनुभव सभी iPhone 17 मॉडल्स iOS 26 के साथ आएंगे, जिसमें लिक्विड ग्लास डिज़ाइन, उन्नत ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स, और मैसेजेस, फोन, सफारी और शॉर्टकट्स में सुधार शामिल हैं. प्रो मॉडल्स में 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की संभावना है, हालांकि यह फीचर पिक्सल 10 की तरह Qi2 मैग्नेट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी की वजह से सीमित हो सकता है. सभी मॉडल्स में Wi-Fi 7 और ऐप्पल का इन-हाउस 5G मॉडम (iPhone 17 Air में) शामिल है, जो तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|