शेयर बाजारों में 46 अंकों की तेजी

जनता जनार्दन डेस्क , Apr 01, 2013, 10:50 am IST
Keywords: Sensex   Indian Stock Market   Nifty   Stocks Price   Sensex Above   सेंसेक्स   निफ्टी   भारतीय शेयर बाजार   स्टॉक मूल्य   ऊपर सेंसेक्स  
फ़ॉन्ट साइज :
शेयर बाजारों में 46 अंकों की  तेजी मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.18 बजे 46.15 अंकों की तेजी के साथ 18,881.92 और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.35 अंकों की तेजी के साथ 5,693.90 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 55.04 अंकों की तेजी के साथ 18,890.81 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.80 अंकों की तेजी के साथ 5,697.35 पर कारोबार करते देखे गए।
अन्य शेयर बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल