Saturday, 16 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जहरीली शराब पीने से 107 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने से 107 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में दक्षिणी 24 परगना जिले के मोगराहट में जहरीली शराब पीने से अभी तक 107 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों में अधिकतर मजदूर, रिक्शाचालक और फेरी लगाने वाले थे।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए वह कड़ी कार्रवाई के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहती हूं। लेकिन यह एक सामाजिक समस्या भी है और इसके लिए कार्रवाई के साथ ही समाजिक तरीके से निपटने की जरुरत है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 25 लोगों की मौत गुरुवार सुबह संग्रामपुर गाव में हो गई, वहीं अन्य की मौत विभिन्न अस्पतालों में हुई। सूत्रों ने कहा कि पेट में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत को लेकर डायमंडर हार्बर और संग्रामपुर के अस्पतालों में भर्ती कराए गए 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके की शराब की दुकानों में तोड़फोड़ की।

सुंदरवन मामलों के मंत्री श्यामल मंडल ने कहा कि कोलकाता से एक चिकित्सा दल भेजा गया है। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री मुकुल राय, जिला मजिस्ट्रेट एन एस निगम, पुलिस अधीक्षक एल एन मीणा, जिला परिषद सभादिपति एस शेख और माकपा नेता रज्जाक मुल्ला व सुजोन चक्रवर्ती ने अस्पतालों में लोगों का हालचाल पूछा।
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल