बिपाशा बनी बिकनी बेब...

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 22, 2011, 16:59 pm IST
Keywords: Bengali Beauty   Bipasha Basu   Movie Players   Bikini body   Hot   Sexy body   बंगाली ब्यूटी   बिपाशा बसु   फिल्म प्लेयर्स   बिकनी बॉडी   हॉट   सेक्सी बॉडी  
फ़ॉन्ट साइज :
बिपाशा बनी बिकनी बेब...

मुम्बई: बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु को अपनी सेक्सी इमेज बहुत अच्छी लगती है। आने वाली फिल्म प्लेयर्स में उन्होंने बिकनी पहन कर साबित कर दिया है कि उनकी बॉडी अभी भी काफी टॉन्ड है।

लेकिन बिपाशा ने हाल ही में एक बातचीत में बिपाशा ने खुद के बिकनी पहनने व सोनम कपूर के न पहनने के बारे में जो कुछ भी बताया, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।

यह बंगाली ब्यूटी ने बताया कि उन्होंने बिकनी पहनने के लिए रेस भी जीती और साबित किया कि वे फिट भी हैं। बिपाशा इस बारे में खुलासा करते हुए बताती हैं, "हमने एक रेस का आयोजन किया था। जो भी इस रेस को जीत लेता उसे बिकनी पहनने को मिलती। और में इस रेस को जीत गई।"

रेड कलर की बिकनी में अपनी हॉट व सेक्सी बॉडी के लिए प्रशंसा पाने वाली बिपाशा इससे बहुत खुश हैं। इसके साथ ही बिपाशा थोड़ी गंभीर होते हुए आगे कहती हैं, "मैंने अपनी लाइफ में खुद को कभी भी फिट महसूस नहीं किया है। इसके लिए मैंने काफी मेहनत भी की है।"

बिपाशा अपनी बिकनी बॉडी बनाने के लिए फैटी खाने से दूर रहीं और लगातार कसरत करती रहीं। बिकनी पहनना इतना आसान नहीं है और इस बात को बिपाशा भी मानती हैं। वे कहती हैं, "बिकनी पहनने में मुझे कोई हिचक नहीं होती है लेकिन इसके लिए वैसी बॉडी भी होनी चाहिए।"

बिपाशा ने फिल्म धूम 2 में भी बिकनी पहनी थी और एक बार फिर से प्लेयर्स में रेड बिकनी से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराने वाली हैं।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल