![]() |
इंस्टाग्राम को लेकर यूजर्स की चेतावनी, नए लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर से गोपनीयता संबंधी चिंताएं बढ़ीं
जनता जनार्दन डेस्क ,
Aug 10, 2025, 19:37 pm IST
Keywords: Instagram Snapchat Location Sharing Feature privacy concerns Instagram Feature TikTok TikTok video इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम फीचर्स इंस्टाग्राम मैप ऑल न्यू फ्रेंड्स टैब मेटा
![]() इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता एक नए लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर के बारे में चेतावनी दे रहे हैं, उन्हें डर है कि यह बेहद लोकप्रिय ऐप लोगों की जानकारी के बिना उनके ठिकाने का खुलासा करके उन्हें खतरे में डाल सकता है. मेटा के स्वामित्व वाले इमेज शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने एक विकल्प जोड़ा है जो इंस्टाग्राम मैप का उपयोग करके लोकेशन शेयर करता है, जो कि प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट द्वारा 2017 से पेश किए जा रहे फ़ीचर के समान है. दरअसल मेटा ने इस ऐप को और भी ज्यादा सोशल और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है. नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम में तीन नए टूल ऐड किए गए हैं. इसमें रील्स और पोस्ट को रीपोस्ट करने की सुविधा, स्नैपचैट जैसा लोकेशन-बेस्ड मैप और रील्स में एक नया फ्रेंड्स टैब ऐड किया है जो आपको उन वीडियोस को ढूंढ़ने में मदद करता है जिन पर आपके दोस्त इंटरैक्ट कर रहे हैं. इन तीन नए फीचर्स के साथ, इंस्टाग्राम आपको अपने सर्कल के साथ जुड़े रहने में मदद करता है. आइए इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं... मेटा ने इंस्टाग्राम के अंदर एक नया मैप ऐड किया है जो यह देखने का एक विज़ुअल तरीका है कि आपके दोस्त और पसंदीदा क्रिएटर किस जगह से पोस्ट शेयर कर रहे हैं. जी हां, आप अपनी लास्ट एक्टिव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. हालांकि लोकेशन शेयरिंग डिफ़ॉल्ट तोर से बंद रहती है और आपके पास इसे ऑफ या ऑन रखने का पूरा कंट्रोल होता है. यानी आप ये चुन सकते हैं कि कौन आपकी लोकेशन चेक कर सकता है. नए अपडेट के बाद अब इंस्टाग्राम आपको अपनी प्रोफाइल पर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट रीपोस्ट करने की भी सुविधा भी दे रहा है. यह नया रीपोस्ट वाला ऑप्शन आपको अपनी प्रोफाइल में लाइक, शेयर और कमेंट वाले ऑप्शन में बीच में दिखाई देगा. इसमें आप रीपोस्ट करने के साथ एक छोटा सा नोट भी ऐड कर सकते हैं. पिछले कुछ वक्त से ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ रील्स के अंदर उन लोगों की हार्ट शेप में प्रोफाइल शो हो रही है जो रील आपके दोस्त ने लाइक की है. अब इसी को और बेहतर करने के लिए कंपनी एक नया फ्रेंड्स टैब भी लेकर आ गई है जहां आपको वो रील्स दिखाई देती हैं जिनसे आपके दोस्तों ने इंटरैक्ट किया है. इस नए टैब से आप अपने करीबी लोगों के बीच ट्रेंड कर रहे कंटेंट को भी देख सकते हैं. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने मेटा के स्वामित्व वाले थ्रेड्स पर एक पोस्ट में जोर देते हुए कहा कि इंस्टाग्राम लोकेशन शेयरिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद है, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ताओं को इसे सक्रिय करने के लिए ऑप्ट-इन करना होगा.
मोसेरी ने लिखा, "फ्रेंड मैप पर एक त्वरित स्पष्टीकरण, आपका स्थान केवल तभी साझा किया जाएगा जब आप इसे साझा करने का निर्णय लेंगे, और यदि आप ऐसा करते हैं, तो इसे केवल आपके द्वारा चुने गए सीमित लोगों के समूह के साथ ही साझा किया जा सकेगा." "शुरुआत में, स्थान साझाकरण पूरी तरह से बंद है." इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह सुविधा दोस्तों को एक-दूसरे से बेहतर ढंग से जुड़ने और "अच्छे स्थानों" से पोस्ट साझा करने के लिए जोड़ी गई थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|