Friday, 26 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गिल से लेकर जडेजा तक, 2025 में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 26, 2025, 11:17 am IST
Keywords: Year Ender 2025   जडेजा तक   spoprts   trending   exclusive   टीम इंडिया के कप्तान   
फ़ॉन्ट साइज :
गिल से लेकर जडेजा तक,  2025 में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार साल रहा, जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. इस साल टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर साबित कर दिया कि वह न केवल टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हैं बल्कि रन मशीन भी हैं.

आइए जानते हैं साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से:

1. शुभमन गिल – 1,764 रन

भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने साल 2025 में कुल 1,764 रन बनाकर टॉप पर स्थान बनाया. उन्होंने कुल 35 मैचों में यह रन बनाए. इस दौरान गिल ने 7 शतक और 3 अर्धशतक जड़े. उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. उनके बेहतरीन तकनीकी खेल और रन बनाने की निरंतरता ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई. गिल की कप्तानी में टीम ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

2. केएल राहुल – 1,180 रन

अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 मैचों में कुल 1,180 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल का अनुभव और शांति से खेलना टीम के लिए हमेशा से भरोसे का कारण रहा है. उनके शतक और लगातार रन बनाना भारत की जीत की राह को आसान बनाता रहा.

3. यशस्वी जायसवाल – 916 रन

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2025 में केवल 14 मैचों में 916 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े. यशस्वी की तेजी से रन बनाने की क्षमता और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को कठिन परिस्थितियों में मजबूत स्थिति में खड़ा किया. उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें टीम इंडिया के लिए साल 2025 का सबसे भरोसेमंद युवा खिलाड़ी बना दिया.

4. रवींद्र जडेजा – 870 रन

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल कुल 20 मैचों में 870 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. जडेजा की बल्लेबाजी ने टीम को मध्य क्रम में मजबूती दी, वहीं उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैचों का संतुलन बनाए रखने में मदद की. जडेजा की तकनीक और मैच को पढ़ने की समझ उन्हें टीम के लिए अनिवार्य खिलाड़ी बनाती है.

5. अभिषेक शर्मा – 859 रन

टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 21 मैचों में कुल 859 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी ने कई बार टीम को शुरुआती दबाव से बाहर निकाला और मैच में भारत को मजबूत स्थिति में रखा.

अन्य क्रिकेट लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल