|
रायपुर में सीरीज का दूसरा मैच, धमाल मचाने को तैयार RO-KO
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 03, 2025, 9:18 am IST
Keywords: IND vs SA रायपुर भारत और साउथ अफ्रीका वनडे टीम इंडिया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया अब रायपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से उतरेगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का गवाह बनने जा रहा है, और इस बार दांव पर सिर्फ जीत नहीं, बल्कि भारत की 10 साल पुरानी प्रभुत्व की परंपरा भी है. पिछले एक दशक से टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. यह रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत की घरेलू दबदबे की ताकत है. पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड बना रखी है और दूसरे मैच में जीत सीरीज को अपने नाम करने का सुनहरा मौका देगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका वापसी करने के इरादे से आएगा, खासकर अब जब कप्तान टेंबा बावुमा और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज की टीम में वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया की अंदरूनी चिंताएँ भी कम नहीं पहला मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है.ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजने का एक्सपेरिमेंट काम नहीं आया. गेंदबाज़ी में भी कई दिक्कतें सामने आईं हर्षित राणा ने नई गेंद से विकेट तो लिए लेकिन बाद में रन रोकने में संघर्ष करते रहे. बीच के ओवरों में रन फ्लो कंट्रोल न कर पाना भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बना रहा. साउथ अफ्रीका ने 11 रन पर तीन विकेट खोने के बाद शानदार वापसी की थी. मार्को यानसन ने सिर्फ 26 गेंदों पर पचास पूरा किया और 39 गेंद में 70 रन ठोककर भारत की गेंदबाज़ी की पोल खोल दी. ऐसे में भारत को अगले मैच में गेंदबाज़ी में ज्यादा अनुशासित और आक्रामक रणनीति अपनानी होगी. रोहित और विराट – टीम की रीढ़ रायपुर में सभी की नजरें एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी.पहले वनडे में रोहित ने अर्धशतक लगाया था, जबकि विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था.वर्ल्ड कप 2027 में अब भी दो साल बाकी हैं, लेकिन दोनों वरिष्ठ बल्लेबाज़ हर मैच में अपनी फॉर्म और फिटनेस से यह साबित करना चाहते हैं कि वे भारत के लिए अब भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. बीते दो मैचों में उनकी परफॉर्मेंस ने टीम की जीत की नींव रखी है. रायपुर की पिच – गेंदबाज़ों की मददगार? रायपुर में भारत लगभग दो साल बाद वनडे खेलने उतरेगी.इस मैदान पर आखिरी वनडे जनवरी 2023 में हुआ था, जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 108 रन पर निपटा दिया था.पिच से मिलने वाली सीम मूवमेंट भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के लिए फिर से अहम साबित हो सकती है. इसके अलावा, दिसंबर 2023 में इसी मैदान पर भारत ने आस्ट्रेलिया को टी20 में 20 रनों से हराया था, जो बताता है कि यह विकेट गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल रहता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|