Saturday, 22 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दुनिया के वो राष्ट्रपति-पीएम जिन्हें सुनाई गई मौत की सजा

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 18, 2025, 11:37 am IST
Keywords: Jutis   PM   PRESIDENT   LAW   COURT   EXCLUSIVE   बांग्लादेश   पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना  
फ़ॉन्ट साइज :
दुनिया के वो राष्ट्रपति-पीएम जिन्हें सुनाई गई मौत की सजा

हाल ही में बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल कोर्ट ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई. कोर्ट ने उन्हें पांच में से तीन मामलों में दोषी पाया, जो पिछले साल जुलाई के दौरान हुए विद्रोह और मानवता-विरोधी अपराधों से जुड़े हैं. शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को हत्या के लिए उकसाने और आदेश देने के दोष में फांसी की सजा दी गई.

हालांकि शेख हसीना अकेली नहीं हैं जिन्हें सर्वोच्च पद पर रहते हुए या उसके बाद मौत की सजा सुनाई गई. इतिहास में कई ऐसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और तानाशाह रहे हैं जिन्हें अपराध, मानवाधिकार हनन या विद्रोह के आरोप में मृत्युदंड का सामना करना पड़ा. आइए देखते हैं कुछ प्रमुख मामलों का विस्तृत विवरण.

1. परवेज़ मुशर्रफ (पाकिस्तान)

परवेज मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. उन्हें 2007 में संविधान निलंबित करने और देशद्रोह के मामले में 2019 में मौत की सजा सुनाई गई. हालांकि यह सजा गैर-हाजिरी में सुनाई गई थी और बाद में 2020 में रद्द कर दी गई. मुशर्रफ का निधन 2023 में दुबई में हुआ.

2. जॉर्जियोस पापाडोपोलोस (ग्रीस)

ग्रीस के तानाशाह और राष्ट्रपति पापाडोपोलोस ने 1967 के तख्तापलट का नेतृत्व किया था. उन्हें 1975 में राजद्रोह और विद्रोह के आरोपों में मौत की सजा सुनाई गई. बाद में सजा बदलकर आजीवन कारावास कर दी गई. 1999 में जेल में ही उनका निधन हो गया.

3. चुन डू-ह्वान (दक्षिण कोरिया)

चुन डू-ह्वान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति (1980-1988) थे. 1979 में सैन्य तख्तापलट और 1980 के ग्वांग्जू नरसंहार के लिए उन्हें 1996 में मौत की सजा सुनाई गई थी. बाद में सजा घटाकर आजीवन कारावास की गई और 1997 में उन्हें माफ कर दिया गया. उनका निधन 2021 में हुआ.

4. सद्दाम हुसैन (इराक)

इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन ने 1979 से 2003 तक शासन किया. 1982 में दुजैल में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के मामले में 2006 में उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई गई. 30 दिसंबर 2006 को उन्हें फांसी दी गई.

5. मोहम्मद नजीबुल्लाह (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह को 1987 से 1992 तक सत्ता में रहे. 1996 में तालिबान के कब्जे के बाद उन्हें गैर-हाजिरी में मौत की सजा सुनाई गई. उन्हें संयुक्त राष्ट्र परिसर से पकड़ कर यातनाएं दी गईं और सितंबर 1996 में सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई.

6. जुल्फिकार अली भुट्टो (पाकिस्तान)

जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और बाद में राष्ट्रपति रहे. 1977 में सैन्य तख्तापलट के बाद उन्हें एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया गया. अप्रैल 1979 में उन्हें फांसी दे दी गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपीलें की गई थीं.

7. अमीर-अब्बास होवेदा (ईरान)

ईरान के प्रधानमंत्री (1965-1977) अमीर-अब्बास होवेदा को 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद गिरफ्तार किया गया. उन पर ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे. अप्रैल 1979 में उन्हें फायरिंग स्क्वाड द्वारा फांसी पर लटका दिया गया.

अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल