![]() |
क्या बंद होने वाला है Paytm? फोन में आने लगा नोटिफिकेशन!
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 30, 2025, 12:08 pm IST
Keywords: Paytm UPI गूगल प्ले Paytm UPI यूजर्स
![]() हाल ही में गूगल प्ले की ओर से भेजे गए एक नोटिफिकेशन के बाद से Paytm UPI यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 31 अगस्त के बाद Paytm की UPI सेवा बंद हो सकती है. इस मैसेज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं और कई भ्रामक मैसेज भी वायरल हो गए. इस बढ़ती चिंता को देखते हुए Paytm ने खुद आगे आकर स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त से उनकी UPI सेवा पूरी तरह बंद नहीं हो रही है. चलिए, आपको बताते हैं असल में क्या बदलाव होने जा रहा है और इसका असर किन यूजर्स पर पड़ेगा. बदलाव किसे प्रभावित करेगा? Paytm की ओर से साफ किया गया है कि यह बदलाव केवल उन यूजर्स के लिए है जो अपने @paytm UPI ID का इस्तेमाल सब्सक्रिप्शन सेवाओं जैसे यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज या अन्य ऑटोमेटेड भुगतानों के लिए करते हैं. साधारण UPI लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप पेटीएम के जरिए केवल दोस्तों को पैसे भेजते हैं, दुकानों पर QR कोड स्कैन करते हैं या सामान्य ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. क्या करना होगा प्रभावित यूजर्स को? जिन यूजर्स की UPI ID अभी भी @paytm पर है, उन्हें इसे नए बैंक-आधारित हैंडल में बदलना होगा. उदाहरण के लिए अगर आपकी पुरानी ID है ramesh@paytm, तो अब इसे ramesh@pthdfc, ramesh@ptsbi, ramesh@ptaxis या ramesh@ptyes जैसे नए हैंडल में बदला जा सकता है. यह आपके लिंक किए गए बैंक पर निर्भर करेगा. इसके अलावा, अगर आप गूगल प्ले पर सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आप चाहें तो डेबिट/क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं या किसी अन्य UPI ऐप जैसे PhonePe या Google Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. Paytm प्रमुख का भरोसा: लेनदेन पहले की तरह चलता रहेगा Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और सभी सामान्य लेन-देन पहले की तरह चलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि Paytm को अब थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में मंजूरी मिल चुकी है और यह बदलाव नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. गूगल प्ले के नोटिफिकेशन ने क्यों बढ़ाया भ्रम? गूगल प्ले द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन में केवल यह बताया गया था कि 31 अगस्त, 2025 के बाद गूगल प्ले पर @paytm UPI हैंडल को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह सूचना केवल ऑटोमेटेड रीकरींग पेमेंट्स के लिए थी, लेकिन अधूरी जानकारी के कारण कई लोगों ने यह समझ लिया कि Paytm की UPI सेवा ही पूरी तरह से बंद हो रही है. Paytm ने अब इस पूरे मामले पर स्पष्टता लाते हुए कहा है कि यह केवल एक तकनीकी बदलाव है और आम उपभोक्ताओं को इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|