शादी के बाद किस शहर के लोग करते हैं सबसे ज्यादा अफेयर?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 26, 2025, 11:38 am IST
Keywords: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर   कांचीपुरम   ईस्ट दिल्ली   गाजियाबाद   कामरूप   life  
फ़ॉन्ट साइज :
शादी के बाद किस शहर के लोग करते हैं सबसे ज्यादा अफेयर?

शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या विवाहेतर संबंधों का होना आजकल किसी अजनबी बात की तरह नहीं लगता. कई शहरों में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं, और इस पर बात करने की खुली मानसिकता विकसित हो रही है. 2024-2025 में इस मुद्दे पर एक नई रिपोर्ट आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. 

आमतौर पर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के नाम ऐसे मामलों में सबसे ऊपर होते हैं, लेकिन इस बार कुछ और ही हुआ है. एक छोटा सा शहर, जो कि तमिलनाडु में स्थित है, ने इस सूची में सबसे ऊपर अपना स्थान बना लिया है. यह शहर है कांचीपुरम, जो अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है.

कांचीपुरम: 2024 में 17वें से 2025 में पहले स्थान पर

यह खबर वाकई चौंकाने वाली है, क्योंकि कांचीपुरम को पहले कभी इस तरह के मामलों में टॉप पर देखा नहीं गया था. डेटिंग वेबसाइट Ashley Madison की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में कांचीपुरम का नाम 17वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह अचानक पहले नंबर पर आ गया है. इसका मतलब है कि यहां के लोग अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुलकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को अपनाने लगे हैं. खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर साइनअप करने वाले यूजर्स की संख्या यहां सबसे ज्यादा पाई गई है.

पिछले साल की बात करें तो मुंबई इस लिस्ट में पहले स्थान पर था, लेकिन इस बार मुंबई का नाम टॉप 20 में भी शामिल नहीं है. वहीं दिल्ली ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, और दिल्ली-एनसीआर के 9 इलाके इस सूची में शामिल हैं.

कौन-कौन से शहर हैं लिस्ट में शामिल?

Ashley Madison की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के सबसे बड़े केंद्र बन चुके शहरों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • कांचीपुरम
  • सेंट्रल दिल्ली
  • गुरुग्राम
  • गौतमबुद्धनगर
  • साउथ वेस्ट दिल्ली
  • देहरादून
  • ईस्ट दिल्ली
  • पुणे
  • बेंगलुरु
  • साउथ दिल्ली
  • चंडीगढ़
  • लखनऊ
  • कोलकाता
  • वेस्ट दिल्ली
  • कामरूप (असम)
  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
  • रायगढ़
  • हैदराबाद
  • गाजियाबाद
  • जयपुर

इस लिस्ट में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों का दबदबा दिखाई दे रहा है, लेकिन कांचीपुरम की चौंकाने वाली छलांग ने सभी को हैरान कर दिया है.

कानूनी दृष्टिकोण से क्या है स्थिति?

भारत में विवाहेतर संबंधों पर अब कानून ने भी अपना रुख बदल लिया है. 2018 में, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 को असंवैधानिक घोषित किया था, जिसका मतलब था कि अब व्यस्कों के बीच सहमति से बने संबंधों को अपराध नहीं माना जा सकता. हालांकि, ये रिश्ते तलाक का कारण बन सकते हैं और कोर्ट इसे मानसिक क्रूरता के रूप में भी देख सकता है.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

Ashley Madison के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, पॉल कीएबल का कहना है कि भारत में विवाहेतर संबंध अब छुपाए जाने वाली चीज नहीं रह गई है. लोगों में इस बारे में एक खुलेपन और सहजता आ रही है. यह केवल शारीरिक संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि भावनात्मक खालीपन को भी भरने की कोशिश है. वह मानते हैं कि इस तरह के रिश्तों से केवल पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों पर भी असर पड़ता है. बच्चों की मानसिक स्थिति और परिवार के सामूहिक स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव हो सकता है.

क्या इसके कारण शादीशुदा जीवन में समस्याएं आ रही हैं?

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का होना सिर्फ एक व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज पर असर डाल सकता है. ऐसे रिश्ते शादीशुदा जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और कई बार तलाक जैसी जटिल स्थितियां उत्पन्न कर सकते हैं. इसके अलावा, बच्चों की मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि वे अपने घर में संघर्ष और तनाव महसूस करते हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल