![]() |
पाकिस्तान की हां में हां मिलाने वाले एर्दोगन पर भारत सरकार का एक्शन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 14, 2025, 15:55 pm IST
Keywords: India suspended x account of TRT World भारत और तुर्की तुर्की के सरकारी समाचार नेटवर्क TRT World
![]() भारत और तुर्की के बीच हालिया दिनों में कूटनीतिक रिश्तों में तीखी दरार देखने को मिली है. इस बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने तुर्की के सरकारी समाचार नेटवर्क TRT World के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है. भारत के इस कड़े कदम को दोनों देशों के बिगड़ते राजनीतिक समीकरण और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर भारत की जवाबी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन बना विवाद की जड़ 7 मई को भारत ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत की इस कार्रवाई की जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही थी, वहीं तुर्की और अजरबैजान ने इस ऑपरेशन की आलोचना की और भारत को 'विस्तृत संघर्ष' की चेतावनी तक दे डाली. भारत की सख्त प्रतिक्रिया भारत ने इस आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए TRT World का X अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया. इससे पहले भी भारत चीन के प्रोपगेंडा मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अकाउंट पर कार्रवाई कर चुका है. इन कदमों को भारत की डिजिटल रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत वह अपने हितों के खिलाफ चलने वाली मीडिया गतिविधियों पर अंकुश लगा रहा है. सोशल मीडिया पर उभरा 'बॉयकॉट तुर्की' ट्रेंड भारत में आम जनता ने भी इस घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाया. सोशल मीडिया पर ‘#BoycottTurkey’ ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोग तुर्की के उत्पादों, सेवाओं और पर्यटन स्थलों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं. आम भारतीयों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि भारत ने तुर्की को हाल ही में भूकंप राहत सहायता भेजी थी, इसके बावजूद तुर्की ने भारत विरोधी रुख अपनाया. व्यापार और पर्यटन पर असर बढ़ते विरोध के बीच EaseMyTrip और Ixigo जैसे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा की सिफारिश करने से इंकार कर दिया है. व्यापारी संगठनों, जैसे कि CAIT, ने तुर्की के सामान खासकर सेब और संगमरमर जैसे उत्पाद – को बाजारों से हटाने की बात कही है. इससे साफ है कि यह विवाद केवल कूटनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके दूरगामी व्यापारिक प्रभाव भी सामने आएंगे. तुर्की के ड्रोन से और बढ़ी चिंताएं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में पाकिस्तान सीमा के पास तुर्की निर्मित ड्रोन के गिरने की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ड्रोनों का इस्तेमाल भारत पर निगरानी और संभावित हमलों के लिए किया जा रहा था. इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि तुर्की, पाकिस्तान के सैन्य अभियानों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन दे रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|