सोना पहली बार ₹74000 के पार, चांदी की कीमत एक लाख के पास

जनता जनार्दन संवाददाता , May 21, 2024, 19:40 pm IST
Keywords: Gold Rate   गर्मी और गोल्ड   Gold-Silver Price   Gold-Silver Hits Record High  
फ़ॉन्ट साइज :
सोना पहली बार ₹74000 के पार, चांदी की कीमत एक लाख के पास बढ़ती गर्मी के साथ मानो सोने-चांदी की कीमत भी बढ़ती जा रही है. जैसे -जैसे पारा चढ़ रहा है, सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत भी चढ़ती जा रही है. आज सोने की बढ़ती कीमत ने रिकॉर्ड तो वहीं चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी का दौर जारी है. एक साल में इसकी कीमत करीब 20 फीसदी बढ़ चुकी है. महंगा होने के बावजूद आम आदमी के साथ ही केंद्रीय बैंक भी जमकर सोना खरीद रहे हैं.  

अगर सोने की कीमत पर दौर करें तो 10 ग्राम सोना साल 2010 में 18500 रुपये बिक रहा था वो आज 74000 रुपये का बिक रहा है. बढ़ती महंगाई और वैश्विक अस्थिरता के बीच लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं.  सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है. 21 मई को सोने और चांदी दोनों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोना और चांदी ने आज यानी 21 मई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.  इस साल की बात करें तो 1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, जो 21 मई 2024 को 74214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 1 जनवरी 2024 को चांदी 73395 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जो 21 मई 2024 को 92873 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.  


इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई. मंगलवार को सोना एक झटके में करीब 839 रुपए महंगा हो गया. मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 74214 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. चांदी भी पीछे नहीं रहा. चांदी कीमत आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. एक ही झटके में सिल्वर 6500 रुपए चढ़कर 92873 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई.  

अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में कमी से राहत मिल जाएगी तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत अभी और बढ़ने वाली है. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता की माने तो आने वाले दिनों में सोना और चढ़ेगा. अगले एक साल में सोने की कीमत 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है. वहीं चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर सकती है. 

24 से 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 74214 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 73917 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 67980 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 55661 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत  43415 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर 92873 रुपये प्रति किलो

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल