रेस से हटे बाइडेन तब भी हाथ मलती रह जाएंगी कमला?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 28, 2024, 17:21 pm IST
Keywords: डेमोक्रेटिक पार्टी काउंसिल रॉबर्ट हूर Michelle Obama News US Presidential Election 2024
राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र और याददाश्त उनका साथ नहीं दे रही! सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडेन के खिलाफ हवा बनने लगी है. एक हालिया सर्वे में लगभग 48% लोगों ने कहा कि वह नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव से पहले, बाइडेन की जगह कोई और उम्मीदवार ढूंढने पर सहमत हैं. रासमुसेन रिपोर्ट्स के सर्वे में 38% लोगों ने कहा कि वह बाइडेन को ही चुनाव लड़ते देखना चाहते हैं. अगर बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार किसे बनाया जाए? इस सवाल के जवाब में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को. वह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं. करीब 20% डेमोक्रेट्स ने बाइडेन की जगह मिशेल को कैंडिडेट बनाने पर हामी भरी. सर्वे के नतीजे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए मायूस करने वाले रहे. सिर्फ 15 फीसदी लोगों की चाहत है कि बाइडेन की जगह कमला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनें. मिशेल ओबामा का नाम पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की रेस में नहीं आया है. उनसे बार-बार चुनाव लड़ने की अपील होती रही है. मीडिया में भी बार-बार खबरें आईं कि वह रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने उतर सकती हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|