![]() |
आने वाली है भयंकर सुनामी, धराशायी हो सकता है दुनिया का ये सबसे ताकतवर देश
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 27, 2025, 16:54 pm IST
Keywords: Mega Tsunami धराशायी प्राकृतिक आपदा
![]() वैज्ञानिकों ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है कि भविष्य में एक भयंकर प्राकृतिक आपदा आने वाली है, जो खासकर अमेरिका और उसके आसपास के इलाकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. वर्जीनिया टेक के शोधकर्ताओं के नवीनतम अध्ययन में बताया गया है कि कैस्केडिया सबडक्शन जोन में किसी भी समय एक जबरदस्त भूकंप आ सकता है, जिसके बाद एक भीषण मेगा सुनामी आएगी. यह सुनामी न केवल अमेरिका के पश्चिमी तट को बल्कि अलास्का और हवाई जैसे राज्यों को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है. कहां-कहां मचेगी तबाही? शोध में कहा गया है कि यह भूकंप इतनी तीव्रता का होगा कि तट के कुछ हिस्से समुद्र में लगभग 6.5 फीट तक डूब सकते हैं. इस वजह से आने वाली सुनामी अत्यंत विनाशकारी होगी और तटीय शहरों जैसे सिएटल, पोर्टलैंड और ओरेगन में भारी तबाही मचाएगी. यह खतरा इसलिए भी ज्यादा गंभीर है क्योंकि इस भूकंप का अंदाजा अचानक होगा, जिससे लोगों के बचने का समय बेहद सीमित रहेगा. सुनामी से कब मचेगी तबाही? अध्ययन के अनुसार, आने वाले 50 वर्षों में इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता के भूकंप आने की लगभग 15 प्रतिशत संभावना है. हालांकि यह संभावना कम लगती है, लेकिन पूरी तरह से इसे नकारा नहीं जा सकता. इस शोध की मुख्य लेखिका और सहायक प्रोफेसर टीना ड्यूरा का कहना है कि कैस्केडिया सबडक्शन जोन के बाद तटीय इलाकों में बाढ़ का फैलाव अब तक ठीक से मापा नहीं गया है. उन्होंने खास तौर पर दक्षिणी वाशिंगटन, ओरेगन और उत्तरी कैलिफोर्निया को इस खतरे के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बताया है. क्या होती है मेगा सुनामी? मेगा सुनामी सामान्य सुनामी से काफी अलग होती है. जहां सामान्य सुनामी की लहरें कुछ फीट ऊंची होती हैं, वहीं मेगा सुनामी की लहरें सैकड़ों फीट तक ऊंची हो सकती हैं. ये लहरें आमतौर पर शक्तिशाली भूकंप, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट या उल्कापिंड गिरने जैसी गंभीर घटनाओं के कारण आती हैं. ऐसी घटनाओं में बचाव के लिए लोगों के पास बहुत कम समय होता है, जिससे जनहानि का खतरा बढ़ जाता है. इस प्रकार, यह अध्ययन एक गंभीर संकेत है कि प्रकृति कभी भी अप्रत्याशित रूप से तबाही मचा सकती है. इसलिए संबंधित क्षेत्र के निवासियों और प्रशासन को इस खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहना होगा और पूर्व तैयारी करनी होगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय कम से कम नुकसान हो सके. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|