![]() |
वसुंधरा राजे के CM बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनेगा जयपुर राजघराना
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 03, 2023, 17:22 pm IST
Keywords: Vasundhara Raje Scindia Diya Kumari in Rajasthan राजस्थान असेंबली राजस्थान झालरापाटन से वसुंधरा विजयी
![]() वसुंधरा राजे एक बार फिर अपनी परंपरागत झालरापाटन सीट से चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामलाल चौहान को हराया. वे वर्ष 2003 से लगातार इस सीट से विधायक हैं. यह असेंबली सीट झालावाड़-बारां जिले में आती है, जिस संसदीय सीट से उनके बेटे दुष्यंत सिंह सांसद हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बेटी हैं. उनकी मां का नाम विजयाराजे सिंधिया और पिता का नाम जीवाजी राव सिंधिया था. वे ग्वालियर के आखिरी महाराज कहे जाते थे. वसुंधरा की शादी धौलपुर राजघराने के हेमंत सिंह से हुई था. हालांकि विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे. जिसके बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गईं और राजस्थान की पहली महिला सीएम बनने का गौरव हासिल किया. बीजेपी फिर मौका देने के मूड में नहीं? राजस्थान में इस बात पर चर्चा जोर पकड़ रही है कि इस बार भी क्या वसुंधरा राजे सिंधिया पर अपना दांव लगाएगी या किसी और नेता को औचक तौर पर सीएम के रूप में घोषित करेगी. यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि वसुंधरा की तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी ने इस बार उन्हें बतौर सीएम फेस प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में इन बातों को बल मिल रहा है कि बीजेपी इस बार वसुंधरा को मौका देने के मूड में नहीं है. अगर ऐसा हुआ तो राजपूत वोटों पर नेगेटिव असर टालने के लिए इसी समाज से जुड़े किसी शख्स की लॉटरी खुल सकती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|