![]() |
छत्तीसगढ़ में सब कर रहे थे काका की बात
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 03, 2023, 17:07 pm IST
Keywords: How BJP Wins Chhattisgarh चुनाव आयोग Chhattisgarh Chunav Result छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Election Result
![]() खबरें लिखे जाने तक रुझानों में बीजेपी 55, कांग्रेस 32 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अधिकांश एग्जिट पोल्स में छत्तीसगढ़ में गाजे-बाजे के साथ 'काका' भूपेश बघेल की वापसी की बात कही गई थी. लेकिन सभी को चौंकाते हुए बीजेपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. कमाल की बात ये है कि साल 2018 में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटें ही हासिल कर पाई थी. जबकि बीएसपी को 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था. एक तरफ भूपेश बघेल सरकार अपनी गोधन न्याय योजना, ग्रामीण आवास न्याय योजना, पुरानी पेंशन योजना, राजीव गांधी किसान योजना और बिजली बिल हाफ योजना से सत्ता के सिंहासन पर फिर काबिज होने के सपने संजो रही थी तो वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार, घोटाले, महादेव ऐप से हवाला मनी और अपराध को लेकर बघेल सरकार को जमकर घेर रही थी. राज्य में जांच एजेंसियां भी लगातार कांग्रेस नेताओं पर एक्शन ले रही थी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता भी बघेल सरकार पर निशाना साध रहे थे. बीजेपी ने शायद यहीं जनता की नब्ज पकड़ ली और कांग्रेस की सरकार को सत्ता से जनता ने उखाड़ फेंका. बाकी अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी पीएम मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़ रही थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|