युवाओं के भविष्य को लेकर क्या है कमलनाथ के पास प्लान?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 14, 2023, 12:42 pm IST
Keywords: Kamal Nath MP Chunav विधानसभा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर वोटिंग होनी है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल के नेता वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. इसको लेकर अलग-अलग तरह के वादे कर रहे हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने प्लान का खुलासा किया है. कमलनाथ ने कहा कि किसान, युवा और महिलाएं सभी दुखी हैं. उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर अपने प्लान का खुलासा होगा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा.
मध्य प्रदेश की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है. आज मध्य प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्या सब समझ रहे हैं. किसान, युवा और महिलाएं सभी दुखी हैं. ये लोग इस बाद फैसला करेंगे. इसके साथ ही कमलनाथ ने 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर भी बात की और कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया था. कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि जैसे मध्य प्रदेश की जनता ने शिवराज जी को पहचान लिया है, वैसे ही बीजेपी ने भी उन्हें पहचान लिया है. इसलिए, उनके नाम पर चुनाव नहीं लड़ रही है. युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर कमलनाथ ने अपने प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. हमने घोषणापत्र में कर दिया है कि पटवारी भर्ती समेत जितने बैकलॉग है उनकी भर्ती करनी है. इसके साथ ही नई नौकरियों का भी निर्माण करना है. इसके साथ ही कमलनाथ ने पटवारी भर्ती समेत अन्य भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच का भी भरोसा दिया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संयुक्त रूप से हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे काम के आधार पर मध्य प्रदेश की जनता हमें वोट देगी और पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोटिंग होगी और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस दिन 5.6 करोड़ मतदाता तय करेंगे कि एमपी की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा. वोटों की गणना 3 दिसंबर को होगी, जिसके बाद नतीजे आएंगे. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटों पर कब्जा किया था, जिसके बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, बीजेपी ने 230 में से 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, मार्च 2020 में कुछ विधायकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और कमलनाथ सरकार गिर गई. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|