![]() |
टीम इंडिया की जीत में विलेन बना ये खिलाड़ी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 11, 2023, 17:19 pm IST
Keywords: Team India Latest News Sports For Bangladesh News Cricket Border-Gavaskar Trophy 2023 टीम इंडिया रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा
![]() टीम इंडिया ने भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी हो. लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ है.17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर सवालियानिशान खड़े होने लगे हैं. लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम में बने रहने पर अब कई दिग्गज भी राहुल पर सवाल उठाने लगे हैं. हालांकि टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने राहुल का समर्थन किया है. दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम राठौर ने कहा था कि उन्होंने टेस्ट टीम में राहुल की जगह पर सवाल उठाने के बारे में नहीं सोचा है. साबित हो रहे फिसड्डी कोच भले ही कुछ भी कहें लेकिन प्रदर्शन के मामले में केएल राहुल फिसड्डी ही साबित हो रहे हैं. नागपुर टेस्ट में केएल राहुल को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर तरजीह मिली थी. गिल इस वक्त गजब फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले दिनों वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक जड़ा है. जबकि केएल राहुल पिछले साल बांग्लादेश दौरे से टीम कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. नागपुर टेस्ट में वह 20 रन बनाकर डेब्लू कर रहे टॉड मर्फी का शिकार बने. पिछली 10 पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी है. उनकी पिछली 10 पारियों का स्कोर देखें तो वह है- 23,50,8,12,10,22,10,2 और 20. इस दौरान उनका औसत 18 का रहा. बांग्लादेश दौरे पर चार पारियों में उन्होंने ओपनिंग की लेकिन 25 रन के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाए. वेंकटेश प्रसाद ने उठाए सवाल पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राहुल को लेकर कहा कि उनका प्रदर्शन औसत से काफी नीचे रहा है. राहुल ने आखिरी बार जनवरी 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और तब से उनकी पिछली आठ टेस्ट पारियों में उच्चतम स्कोर 23 है.
प्रसाद ने आगे कहा, केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन बराबरी से नीचे रहा है. 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से अधिक का औसत सामान्य है. बहुत से ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जो इतने मौके दिए गए हैं." राहुल की जगह इनको बनाएं उपकप्तान प्रसाद ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राहुल की जगह टीम का उप-कप्तान बनाने की मांग की. उन्होंने आगे कहा, राहुल नॉमिनेटेड उप-कप्तान हैं. अश्विन के पास एक महान क्रिकेटिंग दिमाग है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उप-कप्तान होना चाहिए. अगर नहीं तो उनकी जगह पुजारा या जडेजा को होना चाहिए. मयंक अग्रवाल का टेस्ट में राहुल से कहीं बेहतर प्रभाव है." उन्होंने कहा, मैं राहुल पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. पिछले 10 टेस्ट में जो राहुल खेले हैं, उसने कुछ शतक और कुछ अर्धशतक बनाए हैं. उनके पास दक्षिण अफ्रीका में एक शतक है, उनके पास इंग्लैंड में एक शतक है, इसमें कुछ अर्धशतक भी शामिल हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|