रामनवमी की संध्या पर सैयदराजा ठाकुरबाड़ी में नवयुवक संघर्ष सेवा समिति ने किया देवी जागरण का भव्य आयोजन

रामनवमी की संध्या पर सैयदराजा ठाकुरबाड़ी में नवयुवक संघर्ष सेवा समिति ने किया देवी जागरण का भव्य आयोजन
चन्दौली: ठाकुरबाड़ी प्रांगण में नवयुवक संघर्ष सेवा समिति व ठाकुरबाड़ी समिति द्वारा रामनवमी की संध्या पे देवी जागरण का विविध कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि मुग़लसराय के चंद्रशेखर जायसवाल उधोग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री व समाजसेवी ने दीप प्रज्वलन कर किया इस मौके पे देवी जागरण करने आये कलाकारों ने देवी गीत से अलग अलग गायनो से समा बांधा व भक्तो को नाचने पे मंत्रमुग्ध कर दिया...देवी गीत गाने वालो में मुख्य रूप से मनोज पांडेय वाराणसी,पवन यादव (मस्ताना) ,अभिषेक तिवारी (गोलू),काजल पगड़ी वाली मुग़लसराय,मुन्ना पाठक ढोलक वादन, सतीश (आर्गन) ये मुख्य कलाकार  देवी जागरण में शामिल रहें..मनोज पाठक वाराणसी से आये कलाकार ने भोजपुरी में अपनी प्रस्तुति एक से बढ़ कर एक दी जिसमे निमिया की दाढ़ मैय्या,बम बम बोल रहा है काशी मुख्य रहा.

इस मौके पेबिभव गुप्ता सभासद कामाख्या प्रमोद विश्वकर्मा लवकुश रितेश जायसवाल शंकर,विजय,मनोज,मन्नी अली पत्रकार मानवेन्द्र जायसवाल,पत्रकार अमिय पांडेय,पत्रकार घूरे लाल,पत्रकार गोविंद कुमार आदि शामिल रहे.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल