भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार बने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार बने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार को रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किये गए एक आधिकारिक आदेश में नियुक्ति मामलों की कैबिनेट कमेटी द्वारा लिए गए इस फैसले की जानकारी दी गई है. उन्होंने अपना कार्यभार संभाल भी लिया है.

उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो में संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल में विशेष निदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक सहित उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था जैसे कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.

आपको बता दें, कुमार उत्तर प्रदेश काडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं. वह अभी सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक पद पर सेवा दे रहे हैं.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 30 जून, 2021 को अपनी सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक  रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे.

गौरतलब है कि अरुण कुमार ने वर्ष 2008 में नोएडा की 13 वर्षीय आरुषि तलवार की हत्या जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों में जांच प्रभारी की भूमिका निभाई है. बता दें, अरुण कुमार धर्मेन्द्र कुमार का स्थान लेंगे, जो रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल