5 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रहे वीवीआईपी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

5 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रहे वीवीआईपी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुगलसराय: 5 अगस्त भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होगा कारण मुगलसराय जंक्शन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जो हो गया. इसी को पूर्ण रूप में भाजपामय बनाए जाने हेतु केंद्र से केंद्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तरप्रदेश के फायर ब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार ने जारी कर दिया है.
 
वाराणसी व चंदौली सोनभद्र पुलिस के अलावा एसपीजी पीएससी और रैपिडक्शन फ़ोर्स, रेलवे जीआरपी, आरपीएफ और ड्रोन कैमरा सुरक्षा की कमान संभालेगी. डीएम एसपी लगातार इन दिनों पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन बने हुए है.
 
चंदौली में आने के बाद मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय की सौगात भी दे सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री घोषणा कर सकते हैं.
 
दूसरी ओर समाज वादी पार्टी, कांग्रेस और विभिन्न संघटनो के लोग विरोध प्रदर्शन करने की फ़िराक में लगे हैं और पूर्वांचल जान आंदोलन शास्त्रीय न्यास के लोग उस दिन अनशन भी करेंगे. अब देखना यह होगा की रैली को कितना सफल भाजपा कार्यकर्त्ता और जिला प्रशासन करवा सकती है.
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल