बाबा सहगल ने जीएसटी पर पेश किया गाना

जनता जनार्दन डेस्क , Jul 02, 2017, 12:10 pm IST
Keywords: बाबा सहगल   जीएसटी गाना   जीएसटी   Gst song   Baba sehgal song on gst  
फ़ॉन्ट साइज :
बाबा सहगल ने जीएसटी पर पेश किया गाना नई दिल्ली: रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लांच किया है। जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है।

सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लांच किया और ट्वीट किया, "लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं। जीएसटी आज पेश हो गया। कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो। खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।"सहगल हालिया रिलीज फिल्म 'बैंक चोर' में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म के लिए 'बाए, बाबा और बैंक चोर' गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया।
अन्य संगीत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल