मोदी सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य बनाया

जनता जनार्दन डेस्क , Nov 18, 2016, 17:32 pm IST
Keywords: भारत   सरकार   मेडल   ओलंपिक 2024   50 पदक   लक्ष्य   विजय गोयल   पीएम मोदी   India   Government   Medals   Olympic 2024   Medal 50   Target   Vijay Goel   PM  
फ़ॉन्ट साइज :
मोदी सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य बनाया नई दिल्ली: भारत सरकार ने 2024 के ओलंपिक खेलों में देश के खाते में 50 पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मोदी सरकार ने गुरुवार को इस बारे में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी भी साझा की. रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद ही मोदी सरकार ने अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया था.

2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य
लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने बताया कि नीति आयोग ने 'आओ खेलें' नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की है, जिसमें 2024 के ओलंपिक में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सरकार का खेलों पर ध्यान है
गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का जो प्रारूप है, उसे अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों से सलाह ली जा रही है. उनका कहना है कि सरकार इस विधेयक को अमल में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है
अन्य ओलिंपिक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल