Thursday, 28 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

करण से मेल-जोल बनाए रखूंगी : बिपाशा

जनता जनार्दन डेस्क , Jan 17, 2015, 16:50 pm IST
Keywords: फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु   फिल्म अलोन   सहकलाकार करण ग्रोवर   Actress Bipasha Basu   Film alone   Co-star Karan Grover  
फ़ॉन्ट साइज :
करण से मेल-जोल बनाए रखूंगी : बिपाशा मुंबई: फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु को फिल्म "अलोन" के अपने सहकलाकार करण ग्रोवर का साथ काफी पसंद है। बिपाशा ने कहा कि वह करण से मिलना, उनके साथ घूमना-फिरना सिर्फ इसलिए बंद नहीं कर देंगी कि लोग उनके बारे में बातें बना रहे हैं। बिपाशा ने एक साक्षात्कार में करण के साथ उनके मेल-जोल को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में खुलकर बात की।

यह पूछे जाने पर कि क्या करण और आप सचमुच साथ हैं या यह फिल्म प्रदर्शन के पहले की रणनीति मात्र है? बिपाशा ने जवाब दिया, हम साथ हैं, क्योंकि हम साथ साथ अपनी फिल्म "अलोन" का प्रचार कर रहे हैं। साथ दिखने के अलावा हमारे पास कोई और उपाय नहीं है।

उन्होंने कहा, आप इसे प्रचार का हथकंडा कहना चाहते हैं, तो हां ऎसा है। जब आप साथ में फिल्म करते हैं, तो साथ प्रचार भी करना होता है। फिल्म शूटिंग के दौरान हमारी अच्छी दोस्ती हो गई, हम साथ फिल्म देखने जाते हैं, बाहर खाना खाने जाते हैं और दोस्तों के साथ मस्ती भी करते हैं।

करण को बिपाशा का नया ब्वॉयफ्रेंड कहे जाने की बात पर उन्होंने कहा, अब इस अफवाह के कारण मैं करण से मिलना जुलना नहीं छोड़ूंगी। मेरे बहुत से दोस्त हैं और करण उनमें से एक है। यह कोई रणनीति नहीं है। करण और मैं समान स्वभाव वाले हैं और हम साथ में अच्छा वक्त बिताते हैं।

फिल्म "अलोन" के बारे में पूछे जाने पर बिपाशा ने कहा, सच कहूं तो खुद को पर्दे पर देखकर मैं खुद डर गई थी। आपको बता दूं फिल्म में कोई स्पेशल इफे क्ट नहीं डाला गया है। मैं तो अब तक डरी हुई हूं।

बिपाशा से जब पूछा गया कि खुद को आईने में देखकर उनके मन में क्या ख्याल आता है तो उन्होंने कहा, एक पागल और नाटकबाज लड़की। मुझे लगता है कि मैं लोगों की जिंदगी में खुशियां ला सकती हूं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल