कैसे बढ़ता है महिलाओं में कामोत्तेजना!

कैसे बढ़ता है महिलाओं में कामोत्तेजना! नई दिल्ली: हमेशा लोगों के मन में ये सवाल उठताल है कि पुरुषों की कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवाओं जैसे वियाग्रा की तरह ही महिलाओं की कामोत्तेजना बढ़ाने वाली भी कोई दवा है या नहीं?

एक रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि महिलाओं को सेक्स के लिए उत्तेजित करने वाली कोई दवा नहीं है। न्यूयॉर्क के एक वैज्ञानिक ने इस बात का खुलासा किया है कि महिलाओं के लिए ऐसी कोई दवा नहीं है जिससे उनकी सेक्स के प्रति रूचि या फिर कामोत्तेजना बढ़ाई जा सके।

वेब एम डी में प्रकाशित खबर के मुताबिक अगर कोई महिला इस शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास जाती है कि उनकी सेक्स में रुचि नहीं है तो डॉक्टर उन्हें कोई वियाग्रा जैसी दवा देने के बजाय कुछ इस तरह के सलाह दे सकते हैं।

एस्ट्रोजन स्किन क्रीम: इसके प्रयोग से वैजाइना की ड्राईनेस खत्म हो जाती है और सेक्स के दौरान दर्द नहीं होता। दरअसल, एस्ट्रोजन लेवल में गिरावट मीनोपॉज की वजह से होती है। क्रीम के साथ-साथ ये टेबलेट के रूप में भी आता है।

ईडी ड्रग्स: डॉक्टर्स कई बार ईडी ड्रग्स की सलाह देते हैं। यह ड्रग उन महिलाओं पर असर करती है जिनमें कामोतेजना नहीं होती है। खासतौर पर मीनोपॉज के दौर से गुजर रही महिलाओं को इसका अतिरिक्त डोस लेना पड़ सकता है।

टेस्टोस्टेरोन ट्रीटमेंट: उम्र के बढ़ने के साथ ही महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन और अन्य एन्ड्रोजन्स ‍कम हो जाते हैं। पुरुषों की तरह महिलाओं में भी सेक्सुअल लाइफ में इन हार्मोंस की अहम भूमिका होती है। मीनोपॉज के दौरान जब महिलाओं की कामोत्तेजना कम हो जाती है तब इस ट्रीटमेंट की सलाह दी जाती है।

याद रहे कि हर महिला का शरीर अलग होता है। हर ट्रीटमेंट सब के लिए एक जैसा नहीं हो सकता। इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल