Wednesday, 16 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वनस्थली विद्यापीठ में दुष्कर्म, हजारों छात्राएं गुस्से में

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 06, 2012, 11:10 am IST
Keywords: Vanasthali Vidyapeeth   Rape   Student Rgitating   Rajasthan   वनस्थली विद्यापीठ   बलात्कार   छात्र आंदोलन   राजस्थान  
फ़ॉन्ट साइज :
वनस्थली विद्यापीठ में दुष्कर्म, हजारों छात्राएं गुस्से में जयपुर: देश में महिलाओं के सबसे बड़े विश्वविद्यालय टोंक जिले की वनस्थली विद्यापीठ में दो छात्राओं से दुराचार का मामला सामने आया है। परिसर में हजारों छात्राएं आंदोलित हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन घटना पर पर्दा डालने की कोशिश में लगा है।

कुलपति ने दुराचार की किसी घटना से इन्कार करते हुए आंदोलनरत छात्राओं पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी की। आक्रोशित छात्राओं ने कुलपति आदित्य शास्त्री की कार पर पथराव किया और परिसर के भवनों में लगे कांच भी फोड़ दिए।

मौके पर पहुंचीं राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने घटना को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए संभाग के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना पर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है। सूचना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक महिला वार्डन सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

अपनी पढ़ाई और प्रतिभा विकास की गतिविधियों के लिए देश-दुनिया में विख्यात वनस्थली विद्यापीठ पर बदनामी का दाग लगा है। पता चला है कि कक्षा 11 और बीटेक की एक-एक छात्रा से हाल के दिनों में सामूहिक दुराचार हुआ।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार घटना के बाद एक छात्रा की मौत भी हो गई है। एक घटना विद्यापीठ परिसर के अस्पताल में, जबकि दूसरी सिनेमा हॉल में होने की जानकारी है।

घटना में संस्थान परिसर के अस्पताल के कर्मचारियों के शामिल होने का पता चला है। मामले की जानकारी मिलने पर छात्राओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संस्थान प्रशासन ने उनकी जब नहीं सुनी और घटना को नकारने लगा तो छात्राएं आंदोलित हो उठीं।

छात्राओं की आवाज दबाने के लिए संस्थान के सभी गेटों पर ताले डाल दिए गए, लेकिन तब तक खबर मीडिया तक पहुंच चुकी थी। संस्थान परिसर में मोबाइल जैमर लगे होने के कारण छात्राएं बमुश्किल अपनी बात बाहर तक पहुंचा पाई।

गुरुवार पूरी रात संस्थान परिसर में हंगामे के हालात रहे, छात्राओं की आवाज को दबाकर दोषियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए। छात्राएं जब मीडियाकर्मियों से बात करने के लिए विद्यापीठ के बंद गेट तक आ पहुंचीं तो संस्थान के सुरक्षाकर्मियों ने केवल उनसे ही नहीं पत्रकारों से भी बदसलूकी की।

छात्रा अंशिका, शुचि, ऋतु, पूनम, कविता, सोनिया, पूजा, रुचिका, वैशाली और दिव्या ने मीडिया को लिखकर दिया है कि वनस्थली की दो छात्राओं के साथ सामूहिक दुराचार हुआ।

टोंक की एसपी एस परिमाला मौके पर पहुंच गई हैं और तथ्यों की जानकारी ले रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यापीठ में छात्राओं के साथ कई बार अभद्र व्यवहार और दो छात्राओं द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले हुए हैं।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल