![]() |
8 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 18, 2023, 16:46 pm IST
Keywords: Axar Patel Washington Sundar वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया सीरीज
![]() टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप खेलकर भारत लौटी है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर ) को शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह ली थी. उन्हें फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया गया था. वॉशिंगटन सुंदर को 8 महीने बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि ना उन्होंने गेंदबाजी की थी और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला था. अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में चोट लग गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम में अभी कोई ऑफ स्पिनर नहीं है और सुंदर ये रोल निभा सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं और 265 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 17 वनडे मैचों में 16 विकेट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे मैचों में 233 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं. पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|