एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में अचानक किया गया बड़ा बदलाव

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 22, 2023, 17:00 pm IST
Keywords: Ebadot Hossain out of Asia Cup   एशिया कप 2023   Asia Cup 2023   Hybrid Model   हाइब्रिड मॉडल  
फ़ॉन्ट साइज :
एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में अचानक किया गया बड़ा बदलाव  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्‍तान की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. एशिया कप के लिए अभी तक 4 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन इनमें से एक टीम को अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है. इस टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप 2023 से बाहर हो गया है...

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में घुटने में लगी चोट के कारण आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इबादत हुसैन को 10 दिन पहले 17 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन वह समय पर अपनी चो
से उबर नहीं पाए हैं. उनकी जगह अनकैप्ड 20 साल के तेज गेंदबाज तंजीम हसन (Tanzim Hasan) को टीम में शामिल किया गया है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) वर्ल्ड कप के लिए फिट होंगे या नहीं.

तंजीम हसन (Tanzim Hasan) ने अभी तक 37 मैचों में 57 लिस्ट ए विकेट हैं, जिसमें श्रीलंका में हाल ही में समाप्त हुए एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप के तीन मैचों में से नौ विकेट भी शामिल हैं. उन्होंने पिछले सीजन में अबाहानी लिमिटेड को ढाका प्रीमियर लीग जीतने में मदद करने के लिए 17 विकेट भी लिए थे.

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, मोहम्मद नईम.

पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्त
भारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबर
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबर
भारत बनाम नेपाल- 4 सितंबर
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर

ए1 बनाम बी2- 6 सितंबर
बी1 बनाम बी2- 9 सितंबर
ए1 बनाम ए2- 10 सितंबर
ए2 बनाम बी1- 12 सितंबर
ए1 बनाम बी1- 14 सितंबर
ए2 बनाम बी2- 15 सितंबर
फाइनल- 17 सितंबर
अन्य खेल- खिलाड़ी लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल