हर नामुमकिन चीज को मुमकिन बनाएंगे तांबे के लोटे से जुडे़ ये उपाय

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 17, 2023, 18:35 pm IST
Keywords: Vastu Tips   Copper Utensil   व्यक्ति जीवन   समस्या का निवारण   नकारात्मक ऊर्जा   आर्थिक तंगी   Economic  
फ़ॉन्ट साइज :
हर नामुमकिन चीज को मुमकिन बनाएंगे तांबे के लोटे से जुडे़ ये उपाय व्यक्ति जीवन में कई समस्याओं का सामना करता है. इस समस्याओं से छुटकारे के लिए कई तरह के उपाय भी अपनाता है. इतना ही नहीं,  काफी पैसा भी खर्च करता है, लेकिन पर तब भी समस्या का निवारण नहीं मिलता. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसे अचूक उपाय है, जिन्हें अपना कर व्यक्ति इन समस्याओं से निपट सकता है. बता दें कि घर में ही आए दिन पूजा में उपयोग आने वाला तांबे का कलश व्यक्ति की कई समस्याएं दूर कर सकता है. आइए जानें इस बारे में. 

अगर किसी के घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है तो तांबे के कलश का इस्तेमाल करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय सिरहाने के पास इस कलश में पानी भरकर रख दें. अगली सुबह उठकर इस पानी को किसी पौधे में डाल दें. इससे व्यक्ति के जीवन में दोबारा से खुशहाली वापस आजाएगी.

अगर किसी व्यक्ति के कड़ी मेहनत के बाद भी उसका कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा तो इस समस्या का निवारण भी तांबे के कलश में ही है. रात को सोते समय तांबे के कलश में पानी भरकर उसमें चुटकी भर सिंदूर मिला दें. उसके बाद अगली सुबह इसे तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें. फिर देखे सारे रुके कार्य पूरे हो जाएंगे.

अगर व्यापार या नौकरी में मन लगा कर काम करने से भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में सुबह उठकर तांबे के कलश में पानी लेकर सूर्य देव को जल अर्पण करें. इससे सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा.

अगर घर में अशांति फैली हुई है और आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो ऐसे में तांबे के कलश में पानी, सिंदूर और चावल मिलाकर सूर्य देवता को सुबह-सुबह अर्पित करें. इससे घर के सारे कलेश दूर हो जाएंगे.
अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल