सड़क पर मिल जाए 500 का नोट तो समझ लें जल्द होने वाला है ऐसा

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 16, 2023, 18:54 pm IST
Keywords: Vastu Tips For Fallen Money   शुभ या अशुभ   Fallen Money   मां लक्ष्मी   वास्तु शास्त्र  
फ़ॉन्ट साइज :
सड़क पर मिल जाए 500 का नोट तो समझ लें जल्द होने वाला है ऐसा हम सभी की लाइफ में एक न एक बार ऐसा जरूर हुआ होगा कि रास्ते में चलते हुए सड़क पर कुछ पैसे दिखे हों. उन पैसों को उठाकर अक्सर लोग या तो अपनी जेब में रख लेते हैं या फिर उसे किसी गरीब या जरूरतमंद को दान दे देते हैं. लेकिन फिर भी मन में एक ख्याल चलता रहता है कि आखिर इन पैसों को उठाना सही होता है या नहीं. आखिर सड़क पर मिले पैसों के साथ क्या किया जाए? सड़क पर पड़े मिले पैसों का मिलना शुभ संकेत होता है या अशुभ? इसी तरह की कई बातों दिमाग में आ जाती हैं. आइए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब के बारे में. 


सड़क पर गिरे हुए पैसे सिक्के या नोट कुछ भी हो सकते हैं. लेकिन दोनों के संकेत अलग होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार सड़क पर सिक्कों का मिलना शुभ होता है. अगर किसी को सिक्के पड़े मिलते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको पूर्वजों का आशीर्वाद मिला है.

इसका मतलब होता है कि अगर आप पूरी मेहनत के साथ कोई कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. चीन में पैसे या सिक्कों का इस्तेमाल  सिर्फ लेन-देन के लिए नहीं बल्कि अच्छे भाग्य के प्रतीक के रूप में भी किया जाता है.  

- वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, तो उस समय रास्ते में सिक्के या नोट का गिरा हुआ मिलना इस बात का संकेत है कि आपको अपने काम में सफलता की प्राप्ति होगी. 

अगर किसी काम से वापस आ रहे हैं, तो रास्ते में पैसों का गिरे हुए मिलना इस बात का संकेत देता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है.

- वहीं, अगर सड़क पर कुछ पैसे पड़े हुए मिल जाएं, तो इन्हें मंदिर में दान कर देना चाहिए. या फिर इन्हें अपने पर्स या घर में कहीं रख सकते हैं. लेकिन इन्हें भूलकर भी खर्च नहीं करना चाहिए. 

- इसके अलावा, अगर रास्ते में आपको कहीं सिक्का पड़ा हुआ मिलता है तो ये इस  बात का संकेत है, कि जल्द ही आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं. उसमें आपको सफलता मिलेगी और खूब धन प्राप्त होगा. 

अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल