![]() |
ये एक व्रत दूर कर देगा आपके जीवन के सारे दुख
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 23, 2023, 9:40 am IST
Keywords: ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि 30 मई 2023 Ekadashi Fasting Dharm भगवान विष्णु
![]() ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 मई 2023 को दोपहर 01:07 बजे प्रारंभ होगी और 31 मई 2023 की दोपहर 01:45 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत 31 मई को रखा जाएगा. इसी दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें. वहीं निर्जला एकादशी व्रत पारण का समय 1 जून, 2023 को सुबह 05:24 बजे से 08:10 बजे तक है. निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. हो सके तो इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. फिर भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़कर निर्जला व्रत करने का संकल्प लें. निर्जला एकादशी व्रत की पूजा के लिए घर के मंदिर में दीप जलाएं. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करके उन्हें तुलसी दल और फूल अर्पित करें. भगवान को पीली मिठाइयों का भोग लगाएं. केसर मिश्रित मिठाई चढ़ाएं. लेकिन तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं, बिना तुलसी के भगवान विष्णु की पूजा अधूरी है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी करें. इससे घर में खूब सुख-समृद्धि रहती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|