बजरंग दल पर बैन का किया था वादा, खरगे को मिला 100 करोड़ का लीगल नोटिस

जनता जनार्दन संवाददाता , May 07, 2023, 9:38 am IST
Keywords: VHP legal   Mallikarjun Kharge   चुनावी घोषणापत्र   बजरंग दल   बीजेपी   VHP   कांग्रेस पार्टी  
फ़ॉन्ट साइज :
बजरंग दल पर बैन का किया था वादा, खरगे को मिला 100 करोड़ का लीगल नोटिस कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  समेत बीजेपी  के  नेताओं ने फौरन इस मुद्दे को लपकते हुए खरगे के बयान को 'जय बजरंग बली' बोलने वालों पर बैन करार देते हुए खरगे समेत पूरी कांग्रेस पार्टी को सियासी चक्रव्यूह में घेर दिया है. इस बीच संघ परिवार के अनुशांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद ने खरगे को सौ करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. दूसरी ओर अपने बयान के सियासी नफे-नुकसान का अनुमान लगाने के बाद खरगे अब बार-बार 'जय बजरंग बली' बोलकर जनता को सफाई देते घूम रहे हैं. 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मल्लिकार्जुन खरगे पर अपनी पार्टी के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal news) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भिजवाने के साथ इस हिंदूवादी संगठन ने लगे हाथों उनसे 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. वीएचपी की चंडीगढ़ इकाई और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने चार मई को नोटिस जारी कर 14 दिनों के भीतर हर्जाने की मांग की है.

हालांकि इस संबंध में भेजे गए प्रश्नों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि वह जाति और धर्म के नाम पर समुदायों में नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों जैसे बजरंग दल और ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने वादा किया कि कार्रवाई में ऐसे संगठनों के खिलाफ ‘प्रतिबंध’ शामिल होगा.

विहिप के वकील और इसके कानूनी प्रकोष्ठ के सह-प्रमुख साहिल बंसल ने खरगे को भेजे कानूनी नोटिस में आरोप लगाया, ‘आपने घोषणापत्र के पृष्ठ-10 में विश्व हिंदू परिषद के सहयोगी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करके और उसकी तुलना प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इसी तरह के आतंकवादी संगठन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) से करने के लिए मानहानिकारक बयान दिए.

बंसल ने कहा कि बजरंग दल ‘पूरी तरह से धर्म और मानव जाति की सेवा के लिए समर्पित है. अपमानजनक बयान के कारण मेरे मुवक्किल की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान की भरपायी के लिए हर्जाना दिया जाए.’

विहिप के वकील ने खरगे को कानूनी नोटिस जारी होने के 14 दिनों के भीतर विहिप और बजरंग दल को कुल 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देने की ‘सलाह’ भी दी है.

इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि 'बजरंगबली और बजरंग दल को समान बताना गलत है, मैंने कई हनुमान मंदिर बनवाए. मेरा नारा जय बजरंग बली, तोड़ भ्रष्टाचार की नली.' खरगे ने अपने बयान में ये भी कहा कि बस चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने और उसे पॉलिटिकली डैमेज करने की कोशिश की जा रही हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल