![]() |
अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर ईरान का पलटवार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 24, 2023, 19:33 pm IST
Keywords: ईरान Iran US Biden Iran News अमेरिकी विदेश मंत्री विदेश मंत्रालय
![]() कनानी ने कहा, ईरान के सैन्य कार्यक्रम के बारे में अमेरिकी विदेश सचिव की भड़काऊ टिप्पणी का एकमात्र उद्देश्य ईरानोफोबिया फैलाने के साथ-साथ क्षेत्रीय देशों के बीच कलह फैलाकर अमेरिकी हथियारों की बिक्री जारी रखना है. उन्होंने दोहराया कि ईरान का सैन्य कार्यक्रम रक्षात्मक और निवारक प्रकृति का है और किसी भी देश के खिलाफ नहीं है. कनानी ने क्षेत्र में असुरक्षा, अस्थिरता और युद्ध के स्रोत के रूप में पिछले दशकों में अमेरिका की नासमझी और गलत कार्रवाइयों को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. अमेरिका ने हाल ही में मध्य पूर्व में एक क्रूज-मिसाइल पनडुब्बी तैनात की . ये जानकारी खुद अमेरिका ने दी थी. क्रूज-मिसाइल पनडुब्बी तैनात करने के बाद अमेरिका ने कहा, उसने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने नौसैनिक बेड़े को बढ़ावा देते हुए मध्य पूर्व में एक क्रूज-मिसाइल पनडुब्बी तैनात की. पिछले महीने अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए थे. इससे पहले ईरानी निर्मित ड्रोन द्वारा किए गए हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई थी, जिसके जवाब में अमेरिका ने कार्रवाई की थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|