![]() |
7 साल बाद आईपीएल में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 24, 2023, 19:30 pm IST
Keywords: चेन्नई सुपर किंग्स CSK David Wiese डेविड विसे Indian Premier League 2023
![]() चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) को कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे को 7 साल के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला. हालांकि ये मैच डेविड विसे (David Wiese) के लिए कुछ खास नहीं रहा. डेविड विसे (David Wiese) ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च किए और बतौर बल्लेबाज 2 गेंदों पर 1 ही रन बना सके. डेविड विसे (David Wiese) ने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है. नामीबिया से पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं. बता दें वो साउथ अफ्रीका के लिए 2013 से 2016 के बीच खेले और उस दौरान वो आईपीएल में एक सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले. साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए वो साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा बने. वहीं, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह नामीबिया की तरफ से खेले. वो 2 देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर 49 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद कोलकाता टीम 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसके अब 7 मैचों में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं. वहीं, कोलकाता को 7 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और टीम 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|