कोरोना फिर बरपाने लगा कहर, बढ़ने लगा मौत का ग्राफ

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 15, 2023, 21:44 pm IST
Keywords: Coronavirus in India   कोरोना वायरस   Coronavirus XE Variant   एक्सई वेरिएंट   बीएमसी   Corona Update   कोरोना पॉजिटिव केस  
फ़ॉन्ट साइज :
कोरोना फिर बरपाने लगा कहर, बढ़ने लगा मौत का ग्राफ कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. रोजाना बढ़ते मामलों से कोरोना की नई लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित 53,720 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है. देश की राजधानी का और बुरा हाल देखने को मिला है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान कोरोना के 1396 पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिव दर बढ़कर 31.9% हो गई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 मरीजों की मौत हुई. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई. दिल्ली में कोरोना से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं.


आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं. जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए. कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं.

अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल