कर्नाटक में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 56 हजार लोगों की राय ली गई है. ये ओपिनियन पोल 3 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए. आज से ठीक 42 दिनों बाद कर्नाटक में नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग होगी.जबकि 45 दिनों बाद ये पता चल जाएगा वहां किसकी सरकार बन रही है. लेकिन ज़ी न्यूज़ पर आज ही काफी हद तक कर्नाटक के नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी.
-
ओपिनियन पोल में सबसे पहला सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूछा गया. ओपिनियन पोल में हमने कर्नाटक के लोगों से सवाल पूछा कि क्या पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे ? इस सवाल के जवाब में 31% लोगों ने कहा कि हां, मोदी गेमचेंजर साबित होंगे. यानी वो इस बात से पूरी तरह से सहमत दिखे. जबकि 37% लोग इस सवाल के जवाब में थोड़ा सहमत दिखे. जबकि 32% लोगों ने कहा कि वो इससे असहमत हैं.
-
अगला सवाल ओपनियन पोल में पूछा गया कि केंद्र सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं? जवाब में 37% लोगों ने कहा कि वो केंद्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. जबकि 40 परसेंट लोग थोड़ा संतुष्ट थे. जबकि 23% लोग केंद्र सरकार के कामकाज से असंतुष्ट दिखे
-
ओपनियन पोल में कर्नाटक के लोगों से पूछा गया कि आप प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं? इस सवाल के जवाब में 38% लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं. 41% लोग पीएम मोदी के कामकाज से थोड़े संतुष्ट दिखे. जबकि 21% लोग पीएम मोदी के कामकाज से असंतुष्ट दिखे.
-
अगला सवाल था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 22% लोगों ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा फायदा होगा. 37% लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि थोड़ा फायदा होगा. जबकि 41% लोगों ने जवाब दिया कि राहुल गांधी की यात्रा से कर्नाटक में कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.
-
बीजेपी ने 2021 में बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया था. ओपिनियन पोल में हमने कर्नाटक के लोगों से सवाल पूछा कि क्या येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को CM बनाने से BJP को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 31% लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को फायदा होगा. 48% लोगों ने कहा है कि इस कदम से बीजेपी को थोड़ा फायदा होगा. येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को सीएम बनाने से नुकसान होगा, ये 21 फीसदी लोगों की राय है.
-
नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को लेकर बोम्मई सरकार ने पिछले दिनों बड़ा बदलाव किया था. ओबीसी मुसलमानों के लिए 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर उसे वोक्कालिगा और लिंगायत समुदायों में बांट दिया गया. इस पर भी हमने कर्नाटक की जनता से सवाल पूछा. क्या आरक्षण में बदलाव के फैसले से BJP को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 34 फीसदी लोगों ने कहा कि इस फैसले से फायदा होगा. 43% लोगों ने राय दी कि आरक्षण में बदलाव से बीजेपी को थोड़ा फायदा होगा. 23% लोगों ने कहा कि आरक्षण में बदलाव से बीजेपी को नुकसान होगा.
-
अगला सवाल कर्नाटक की जनता से पूछा गया कि मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतर कार्यकाल किसका रहा ? इस पर 23% प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया और 23 प्रतिशत लोगों ने ही बी एस येदियुरप्पा का नाम लिया. बसवराज बोम्मई के कार्यकाल को 17% लोगों ने सराहा. वहीं 14 प्रतिशत लोगों ने एचडी कुमारस्वामी पर मुहर लगाई. वहीं 23% लोगों का जवाब अन्य था.
-
ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कामकाज से वे कितने संतुष्ट हैं? करीब 32 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे संतुष्ट थे. 41% लोगों ने बताया कि वे थोड़े संतुष्ट हैं.जबकि 27% लोग मुख्यमंत्री बोम्मई के कामकाज से असंतुष्ट दिखे.
अब ओपिनियन पोल का सबसे अहम सवाल. कर्नाटक में किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा?
कांग्रेस - 40.4%
जेडीएस - 16.4%
अन्य - 4.9%
BJP - 38.3%
- बीजेपी को 96-106 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस को 88-98 सीटें मिल सकती हैं
- जेडीएस को 23-33 सीटों का अनुमान
- अन्य के हिस्से 02-07 सीटें आ सकती हैं
- कर्नाटक में लोगों ने CM के पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को पसंद किया है.
- ओपिनियन पोल में सिद्धारमैया 27% लोगों की पसंद
- बसवराज बोम्मई को 24% लोगों ने पसंद किया
- डी के शिवकुमार 8% लोगों की पसंद
- 25% लोगों को अन्य उम्मीदवार पसंद है
- ओपिनियन पोल में हमने सवाल पूछा कि क्या चुनाव नतीजे आने के बाद जेडीएस किंगमेकर बनेगी?
- सहमत - 30%
- थोड़ा सहमत - 44%
- असहमत - 26%