![]() |
मुर्तजा भुट्टो की तरह मेरी हत्या करने का बनाया गया प्लान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 23, 2023, 10:29 am IST
Keywords: Imran Khan News Pakistan : इमरान खान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan News पीटीआई
![]() पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार मुर्तजा भुट्टो की तर्ज पर उनकी हत्या की साजिश रच रही है. बता दें मुर्तजा भुट्टो 1996 में अपनी बहन बेनजीर भुट्टो के सत्ता में रहने के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने अपने समर्थकों को एक वीडियो संबोधन में ये चौंकाने वाले आरोप लगाए. खान पिछले साल नवंबर में एक हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने पंजाब प्रांत में एक विरोध मार्च के दौरान उन्हें ले जा रहे कंटेनर-ट्रक पर गोलियां चला दी थीं. 70 वर्षीय खान ने वीडियो संदेश में कहा, ‘अब एक और योजना रची गई है. मैं सभी को बता रहा हूं, न्यायपालिका [और] विशेष रूप से पंजाब पुलिस को.’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लामाबाद और पंजाब के पुलिस प्रमुखों और उनके ‘हैंडलर्स’ ने ज़मान पार्क निवास के बाहर एक और ऑपरेशन की योजना बनाई है. 'आज या कल ऑपरेशन प्लान किया है' खान ने कहा कि इसके बाद दूसरी तरफ से हमला होगा, जिसके बाद मॉडल टाउन जैसी स्थिति में पीटीआई कार्यकर्ता मारे जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी, ‘वे मुर्तजा भुट्टो की हत्या जैसी स्थिति पैदा करेंगे और मुझे मार डालेंगे.’ क्या हुआ था मुर्तजा भुट्टो के साथ खान की समर्थकों से शांत रहने की अपील कुछ दिन पहले भी इमरान खान ने दावा किया था कि इस्लामाबाद की अदालत में उनकी पेशी के दौरान 'मौत का जाल' बिछाया जा रहा है. खान के खिलाफ कुल 143 मामले दर्ज खान ने यह भी दावा किया कि पीएमएल-एन सरकार पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में चुनावों में देरी के लिए संसद के संयुक्त सत्र में एक प्रस्ताव पारित करने जा रही है. इस वजह से कटघरे में हैं खान अविश्वास मत हारने के बाद खान को पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|