![]() |
ट्रेन किराए को लेकर रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 22, 2023, 19:51 pm IST
Keywords: Indian Railways भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे ट्रेन Rail News Indian Rail News रेलवे
![]() भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने AC3 और AC3 इकोनामी क्लास का किराया अब अलग-अलग रखने का फैसला लिया है. रेलवे के फैसले के मुताबिक, अब एसी थर्ड इकोनामी क्लास का किराया 7 से 8 फीसदी सस्ता हो जाएगा. पहले रेलवे ने दोनों कैटेगरी को मर्ज कर दिया था, जिसके चलते AC3 इकोनामी क्लास में सफर करने वालों को भी ज्यादा किराया देना होता था. AC3 कोच में जहां 72 सीटें होती हैं, यानी इसमें स्पेस ज्यादा होता है. वहीं AC3 इकोनामी क्लास में 80 बर्थ होती है. दोनों की अलग-अलग बुकिंग होने से अब AC3 इकोनामी क्लास का किराया सात से आठ फीसदी कम हो जाएगा. बेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी लागू
रेलवे ने साथ ही फैसला किया है कि बेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी. अब ट्रेन के एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए सकरुलर के मुताबिक पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया गया है. बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को प्री बुक की गई टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा. नए आदेश के मुताबिक इकनॉमी क्लास सीट का ये किराया, सामान्य एसी-3 से कम किया गया है. हालांकि पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक सकरुलर जारी किया था, उसमें एसी थ्री इकोनॉमी कोच और एसी थ्री कोच का किराया बराबर कर दिया था. नए सकरुलर के मुताबिक किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले ही तरफ कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी. दरअसल इकनॉमी एसी-3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है. इकनॉमी एसी-3 कोच की शुरूआत शयनयान श्रेणी के यात्रियों को 'सबसे अच्छी और सबसे सस्ती एसी यात्रा' मुहैया कराने के लिए हुई थी. इन कोच का किराया सामान्य एसी-3 सेवा के मुकाबले 6-7 प्रतिशत तक कम रहता है. रेल आधिकारियों के मुताबिक एसी थ्री कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि एसी थ्री इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है. ऐसा इसलिए हो पाता है, क्योंकि एसी थ्री कोच की अपेक्षा एसी थ्री इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है. यही वजह है कि इससे रेलवे ने 'इकनॉमी' एसी-3 कोच से पहले ही साल में 231 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आंकड़ों के मुताबिक केवल अप्रैल-अगस्त, 2022 के दौरान इस इकनॉमी कोच से 15 लाख लोगों ने यात्रा की और इससे 177 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इससे ये भी साफ है कि इन कोच की शुरूआत से सामान्य एसी-3 श्रेणी से होने वाली कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. इसलिए रेलवे ने अब एसी थ्री इकोनॉमी का किराया और कम कर दिया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|