![]() |
खाने-पीने के मामले में दूसरों को मात देते हैं ये राशि के लोग
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 02, 2023, 19:20 pm IST
Keywords: Foodie People Zodiac Sign ज्योतिष शास्त्र Food Lover People मेष राशि वृषभ राशि सिंह राशि
![]() ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है. कहते हैं कि हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है, जिसका प्रभाव उन राशि के जातकों के स्वभाव, पसंद-नपसंद और व्यक्तित्व में साफ देखा जा सकता है. कुछ लोग जन्म से ही खाने के शौकीन होते हैं, वहीं कुछ लोगों को खाने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं होती. खाने का शौकीन वैसे तो हर व्यक्ति ही होता है, लेकिन कुछ राशि के जातक ऐसे होते हैं, जो खाने के मामले में सभी को मात देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ लोग खाने जैसी चीजों को ना नहीं कर पाते. इसी के कारण उन्हें पेट संबंधी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि ऐसा राशियों के प्रभाव के कारण भी होता है. ऐसे ही आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानेंगे, जो खाने-पीने की चीजों को लेकर बहुत फूडी माने जाते हैं. मेष राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लड़के-लड़कियां खाने-पीने के मामले में बहुत आगे माने जाते हैं. इन लोगों को अलग-अलग तरह की खाने की चीजें ट्राई करना बेहद पसंद होता है.पेट भरा होने के बावजूद ये लोग खाने की चीजों को मना नहीं कर पाते. इन्हें तली हुई चीजें बेहद पसंद होती हैं. इन्हें बाहर की चीजें खाने का तो शौंक होता ही है.साथ ही, घरों में भी नई-नई रेसिपी बनाकर ट्राई करते रहते हैं. वृषभ राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातक वैभवशाली माने जाते हैं. इन्हें वैभवशाली जीवन जीना बेहद पंसद होता है. इस राशि के स्वामी शुक्र देवता माने जाते हैं. शुक्र के प्रभाव के कारण ये राशि के जातक घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. इन्हें पार्टी लेना और देना बेहद पसंद होता है. पार्टियों में कई नए तरह के पकवानों का अनुभव लेते हैं. इनकी ये आदत इन्हें कई बार स्वास्थ्य समस्याओं में डाल देती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|