![]() |
ब्लू लाइन के यात्रियों की आने वाली है मौज, इन दो स्टेशनों का होगा कायाकल्प
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 29, 2023, 18:31 pm IST
Keywords: Delhi Metro Timings दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन
![]() दरअसल डीएमआरसी ने राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन का कायापलट करने का फैसला किया है. इसी का प्रस्ताव UTTIPEC को भेजा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें बस स्टैंड, फुटपाथ, कैब पिक और ड्रॉप पॉइंट का पुनर्निमाण शामिल है. मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के अंडर ये सारी फैसिलिटीज काम करेंगी. साथ ही ब्लू लाइन के पैसेंजर्स के लिए स्टेशनों तक पहुंच आसान हो जाएगी. पीडब्ल्यूडी को फुटपाथ को और चौड़ा करने का काम दिया जाएगा. जबकि बस स्टैंड के रीकंस्ट्रक्शन का जिम्मा DTC देखेगी. मंजूरी मिलने के बाद इस काम को पूरा करने में 6-7 महीने का वक्त लगेगा. अपने हिस्से का काम तमाम एजेंसियों को करना होगा. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और डीएमआरसी ने एक जॉइंट सर्वे किया था, जिसमें उसने कहा था कि मेट्रो स्टेशनों के करीब ही मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन की एक्टिविटीज की जाएंगी. ऐसी कोई भी जगह काम नहीं होगा, जहां तोड़फोड़ या कुछ और हो. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|