पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक जवान को पकड़ लिया

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 01, 2022, 17:24 pm IST
Keywords: BSF and Pakistan Rangers   पाकिस्तान   भारत   पंजाब   India Pakistan  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक जवान को पकड़ लिया

पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के एक जवान को पकड़ लिया है. हालांकि फ्लैग मीटिंग के बाद पाक रेंजर्स ने जवान को भारत को लौटा दिया. ये घटना पंजाब में अबोहर बॉर्डर के पास की है. बताया जा रहा है कि जवान गलती से पाकिस्तान की तरफ चला गया था. 

दरअसल, शक जाहिर होने के बाद बीएसएफ के 8 जवान तारबंदी के उस पार कोहरे के चलते सर्च ऑपरेशन के लिए लिए गए थे, जिसमें से एक जवाब कोहरे की वजह से पाकिस्तान की तरफ चला गया. पाक रेंजर्स और बीएसफ के बीच इस मामले को लेकर फ्लैंग मीटिंग हुई. 

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, 160 बटालियन के हेड कॉन्सटेबल हेमनाथ अबोहर सेक्टर में गलती से पाकिस्तान की तरफ पहुंच गए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान ऐसा हुआ. ये घटना सुबह 6.30 बजे की है.

अन्य पास-पड़ोस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल