![]() |
अमेरिका के इस प्रांत पर मंडराया बड़ा खतरा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 29, 2022, 18:13 pm IST
Keywords: Mauna Lao volcano erupts in Hawaii अमेरिका ज्वालामुखी विस्फोट Volcano Erupts अमेरिका nEWS
![]() यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने नए विस्फोट के बाद से बिग आइलैंड पर रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को चेतावनी जारी की है. उनसे कहा गया है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है और लावा प्रवाह का स्थान भी तेजी से बदल सकता है. लोगों से कहा गया है कि अगर लावा का प्रवाह आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ता है तो फौरन अपने घरों को खाली करके सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं. लावा से पैदा होने वाले खतरों को देखते हुए वहां के लोगों को ज्वालामुखी के आसपास के इलाकों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. मौनालोआ पांच ज्वालामुखियों में से एक है जो एक साथ हवाई के सबसे बड़े आईलैंड दक्षिणी द्वीप का निर्माण करते हैं. मौनालोआ समुद्र की सतह से 13,679 फुट ऊपर है. अब बात अगर इसके खतरे की करें तो फिलहाल विस्फोट के बाद से इसमें से सल्फर डाइऑक्साइड गैसें निकल रही है जो कि लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक है. स्थिति ऐसे ही बिगड़ती रही तो हवा की क्वॉलिटी भी बेहद खराब हो जाएगी और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|