![]() |
लाहौर से आई खबर, इंडियन एयरस्पेस में उड़ रहे प्लेन में बम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 03, 2022, 13:33 pm IST
Keywords: Iran Plane Bomb Threat IAF Fighter Jets Iran Plane एयरलाइंस इंडियन एयरस्पेस यात्री विमान भारतीय एयरस्पेस
![]() सोमवार. 3 अक्टूबर 2022. ये भारत समेत किसी भी देश में आम दिन जैसा ही था. लेकिन अचानक आई एक खबर ने 4 देशों में हड़कंप मचा दिया. खबर ये थी कि ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में बम है. यह खबर दी लाहौर एटीसी ने. महान एयरलाइंस का विमान उस वक्त भारतीय वायुसीमा में था. अलर्ट मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं और स्थिति से निपटने पर चर्चा होने लगी. चूंकि विमान भारतीय एयरस्पेस में था इसलिए सुरक्षा अधिकारियों ने भी कोई रिस्क नहीं लिया. वायुसेना के दो विमानों को तुरंत उड़ने का आदेश दिया गया और उन्होंने ईरान के इस प्लेन की घेराबंदी कर भारतीय वायुसीमा से सुरक्षित बाहर पहुंचाया.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|