Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: माँ खण्डवारी ग्रुप संस्थान चहनियां बिसुपुर त्रिदंडी देव हनुमत टेक्निकल कालेज में टैबलेट वितरण

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 23, 2022, 18:41 pm IST
Keywords: चंदौली   माँ खण्डवारी कालेज चहनियां   खण्डवारी चहनियां   MAA KHANDWAGI GROUP   CHAHNIYA   CHANDAULI   Shree Tridandi Dev Hanumat Technicle Collage  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: माँ खण्डवारी ग्रुप संस्थान चहनियां बिसुपुर त्रिदंडी देव हनुमत टेक्निकल कालेज में टैबलेट वितरण
चंदौली: जिले का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शुमार मां खण्डवारी ग्रुप की  श्री त्रिदंडी देव हनुमत टेक्निकल कालेज बिसुपुर में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष के कुल 108 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण हुआ.
          
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने त्रिदंडी स्वामी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके किया । निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया.
 
इस दौरान मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि कोविड काल मे मोबाइल व टैबलेट की उपयोगिता को देखते हुए सरकार द्वारा यह योजना छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लायी गयी है.
 
प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इसका उपयोग भविष्य व कैरियर को देखते हुए करे न कि मनोरंजन के लिए । टैबलेट से बच्चो को नई तकनीक सहायता मिलेगी । अंत मे छात्र छात्राओं ने बिद्यालय प्रबंधन व डीजी शक्ति योजना को धन्यबाद ज्ञापित किया.
         
कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह,छत्रशाल यादव,दीपेश सिंह,शेषन सिंह,धनंजय शर्मा,मनोज प्रजापति,सद्दाम अंसारी,सचिदानन्द सिंह आदि लोग उपस्थित थे । संचालन प्राचार्य राजेश सिंह व धन्यबाद ज्ञापित निदेशक अवनीश सिंह ने किया.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल