भारत-पाकिस्‍तान संबंधों को लेकर आ गया नया अपडेट

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 08, 2022, 16:38 pm IST
Keywords: India   Pakistan Relations   भारत   पाकिस्‍तान    India   Pakistan Ties   भारत News  
फ़ॉन्ट साइज :
भारत-पाकिस्‍तान संबंधों को लेकर आ गया नया अपडेट

पाकिस्तान और भारत के बीच बैकचैनल बातचीत खत्म हो गई है, क्योंकि दोनों पक्षों ने उन कदमों पर सहमत होने के लिए संघर्ष किया है जो संबंधों में धीमे लेकिन धीरे-धीरे सुधार का रास्ता साफ कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में एक जानकार सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, "बातचीत चल रही है लेकिन एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई है, जहां चीजें कहीं नहीं जा रही हैं." सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षों से गतिरोध को तोड़ने की इच्छा हुई है, लेकिन मुद्दा यह है कि इस बिंदु से आगे कैसे बढ़ना है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण प्रक्रिया धीमी हुई है. इसके पीछे एक उम्मीद यह थी कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ को बधाई देने वाले पहले नेताओं में से एक थे, जब बाद में उन्होंने अप्रैल में पदभार ग्रहण किया था. सूत्र ने कहा कि पीटीआई सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए बैकचैनल संपर्को ने सरकार बदलने के बाद अप्रैल में रफ्तार पकड़ी. लेकिन 'गहन' बैकचैनल कूटनीति के बावजूद, दोनों पक्ष अपने-अपने मुद्दों पर एक इंच भी झुकने को तैयार नहीं थे.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्र के हवाले से आगे कहा, "पाकिस्तान चाहता है कि भारत को संबंध सामान्य करने की कोई प्रक्रिया शुरू होने से पहले कश्मीर के संबंध में कदम उठाना चाहिए. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के साथ पहले द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने का विकल्प तलाशने में ज्यादा रुचि दिखाई.

संबंधों में संघर्ष ने पाकिस्तानी और भारतीय विदेश मंत्रियों को ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की हालिया बैठक में एक-दूसरे के साथ बातचीत करने से रोक दिया था.


अन्य पास-पड़ोस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल